डेस्क: अमेरिका ने दुनिया के कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाकर उन्हें झकझोर दिया. 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए फैसले से पूरी दुनिया की इकोनॉमी हिल गई. इसके बाद व्हाइट हाउस ने चीन को छोड़कर दुनिया के 70 देशों को 90 दिनों तक रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दे दी है. पॉज लगा दिया. अब यूरोपीय यूनियन की ओर से भी एक बड़ी खबर आ रही है. ईयू ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर करीब 21 अरब डॉलर की टैरिफ पर 14 जुलाई तक रोक लगा दी दिया.
अमेरिका की ओर से छेड़ी टैरिफ जंग से दुनिया के शेयर बाजारों पर देखने को मिला. भारतीय बाजार सहित एशिया के सभी बाजारों में भयंकर बिकवाली देखने को मिली. लेकिन अब अमेरिका की ओर से किए गए टैरिफ पॉज के फैसले के बाद यूरोपीय यूनियन ने 14 जुलाई 2025 तक यूएसए पर भी टैरिफ पर रोक लगा दी है. इससे दुनिया के मार्केट में स्थिरता आने की उम्मीद है. टैरिफ वॉर की गति धीमी पड़ सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved