img-fluid

एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा की मांग को नकारा, कहा- 2 नवंबर को ही होना होगा पेश

October 28, 2023

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की जांच में जुटी हुई है। टीएमसी सांसद के आग्रह पर एथिक्स कमेटी ने उन्हें 31 अक्टूबर के बजाय 2 नवंबर की सुबह 11 बजे कमेटी के सामने पेश को कहा है। इस दौरान उन्हें अपने बचाव में कमेटी के सामने तथ्य रखने हैं। शुक्रवार (27 अक्टूबर) को महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर को एक पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कहा कि वो 4 नवंबर से पहले दिल्ली नहीं आ सकती हैं।


ऐसे में उन्होंने एथिक्स कमेटी से मांग की कि उन्हें 5 नवंबर के बाद कभी भी पेश होने को लेकर समय दिया जाए। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा लिखे पत्र पर संज्ञान लेते हुए एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर के निर्देश पर उन्हें 2 नवंबर की सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया है। एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को लिखे अपने पत्र में साफ कर दिया कि यह मामला बेहद गंभीर है और यह संसद के सम्मान से जुड़ा मामला है। ऐसे में पेश होने की तारीख बढ़ाने के आग्रह को एथिक्स कमेटी ने स्वीकार नहीं किया है।

क्या है मामला
दरअसल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि महुआ ने अडानी मामले पर सवाल पूछने के लिए गिफ्ट लिए हैं। इस बीच निशिकांत दुबे ने महुआ पर फिर आरोप लगाया कि अब महुआ कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि हीरानंदानी और सांसद महुआ मोइत्रा एक दूसरे के संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने इसे लेकर लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की है।

Share:

World Cup में जो विराट ने नहीं किया वो वॉर्नर ने कर दिखाया, रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया अपना नाम

Sat Oct 28 , 2023
नई दिल्ली। ODI World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत दिलवाई। जिसके कारण कंगारू टीम इतने बड़े टोटल तक पहुंच सकी। ऑस्ट्रेलिया के सालमी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved