img-fluid

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लग रहे आरोपों की जांच अब लोकसभा की ऐथिक्स कमेटी करेगी

October 17, 2023


नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) पर लग रहे आरोपों (Allegations) की जांच अब लोकसभा की ऐथिक्स कमेटी करेगी (Ethics Committee of Lok Sabha will now Investigate) । महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के लग रहे हैं । लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ की गई शिकायत को जांच के लिए सदन की ऐथिक्स कमेटी को भेज दिया है।


भाजपा सांसद विनोद सोनकर लोक सभा की ऐथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन हैं। भाजपा के अलावा कांग्रेस, शिवसेना, बसपा, सीपीएम, वाईएसआर कांग्रेस और जेडीयू के सांसद भी इस कमेटी के सदस्य हैं। आपको बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की गहन जांच के लिए जांच समिति बनाने और महुआ मोइत्रा को तुरंत सदन से निलंबित करने और जांच समिति की रिपोर्ट आने तक उन्हें निलंबित रखने की मांग की थी।

निशिकांत दुबे ने एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई से मिले पत्र का हवाला देते हुए स्पीकर बिरला को लिखा था कि महुआ मोइत्रा ने सदन में सवाल पूछने के लिए एक बिज़नेस टाइकून से कैश और गिफ्ट लिया है। दुबे ने इसे ‘विशेषाधिकार का उल्लंघन’, ‘सदन की अवमानना’ और आईपीसी की धारा 120-ए के तहत क्रिमिनल ऑफेंस करार देते हुए कहा कि टीएमसी सांसद ने इसके बदले में अदानी समूह से जुड़े प्रश्नों को संसद में पूछा। यहां तक कि बार-बार इसे सरकार से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा ताकि कोई उनकी मंशा पर सवाल न उठा सके।

Share:

MP में भाजपा को बड़ा झटका! पूर्व विधायक मुन्ना भदौरिया ने दिया इस्तीफा

Tue Oct 17 , 2023
भिंड: विधानसभा चुनाव (MP assembly elections) में उम्मीदवारों के ऐलान के बीच नेताओं की बगावत और नाराजगी का सिलसिला जारी है. इस बीच भिंड में भारतीय जनता पार्टी में नेताओं के लगातार हो रहे इस्तीफों से हड़कंप मचा हुआ है. जहां हाल ही में पूर्व विधायक रसाल सिंह (Former MLA Rasal Singh) बीजेपी को गुड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved