img-fluid

लोकसभा की आचार समिति ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा को किया तलब

October 26, 2023

नई दिल्ली। संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा की आचार समिति (Ethics Committee of Lok Sabha) ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है। बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर (BJP MP Vinod Kumar Sonkar) ने कहा कि टीएमसी सांसद के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गृह और आईटी मंत्रालय से मदद लेंगे। बताया कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत दर्ज करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों के समर्थन में देहाद्राई द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों का हवाला दिया था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आरोपों की जांच के लिए लोकसभा की आचार समिति के पास भेज दिया था।


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। निशिकांत का दावा है किया कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जानकारी उन्हें सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहादराई ने दी थी। हालांकि, महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को आधारहीन और मानहानिकारक बताया और भाजपा सांसद और देहादराई के खिलाफ मानहानि का मामला दायर कर दिया।

Share:

MP Election 2023: गधे पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचा उम्मीदवार, दिया ये संदेश

Thu Oct 26 , 2023
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly elections 2023 in Madhya Pradesh) के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं नामांकन के दौरान अजब गजब रंग (Strange colors during nomination) भी देखने को मिले। लोग अपने-अपने तरीके से चुनाव नामांकन करने पहुंचे, जिन्हें देखकर लोग चौंक गए। कोई गधे पर सवार होकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved