img-fluid

महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने सजा तक की सिफारिश, रमेश बिधूड़ी पर दूसरी चर्चा भी नहीं

November 14, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के मामले में एक ओर जहां लोकसभा की एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) ने निष्कासित किए जाने की सिफारिश कर दी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) के मामले में अब तक विशेषाधिकार समिति की दूसरी बैठक भी नहीं हो सकी है। सितंबर में विशेष सत्र के दौरान बिधूड़ी पर बहुजन समाज पार्टी सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे थे।

इससे पहले विशेषाधिकार समिति ने 10 अक्टूबर को बैठक की थी। उस दौरान बिधूड़ी को 11 अक्टूबर को होने वाली पेशी से राहत मिल गई थी, क्योंकि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव के काम में व्यस्त थे। उनका कहना था कि वह इसके बाद समिति के सामने पेश हो जाएंगे। हालांकि, इस बात को करी 34 दिनों का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक समिति दोबारा बैठक नहीं कर सकी है।


क्या हो सकती है वजह
माना जा रहा है कि बैठक नहीं होने पाने की वजहों में लगातार आ रहे त्योहार भी शामिल हैं। इनमें दशहरा, दिवाली और छठ भी शामिल हैं। जिनके चलते समिति के सदस्य उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि समिति अगली बैठक पर छठ के बाद फैसला लेगी।

दोनों को किया जा सकता है तलब
रिपोर्ट के मुताबिक, अगली बैठक की तारीख तय करने के दौरान ही अली को तलब किए जाने की तारीख पर भी विचार किया जाएगा। साथ ही समिति बिधूड़ी को भी बुलाने की तैयारी कर रही है। आमतौर पर समिति एक महीने में एक या दो बार बैठक करती है। खास बात है कि इस मामले में भाजपा की ओर से भी बसपा सांसद के खिलाफ अपील की गई है।

रिश्वत लेकर सवाल पूछने के आरोप
रिश्वत लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरीं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सांसद मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी ने जांच पूरी कर ली है। मामले में मोइत्रा को निष्कासित किए जाने की सिफारिश की गई है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए थे कि टीएमसी सांसद ने संसद में रुपये लेकर सवाल पूछे हैं।

Share:

MP: जनसभा के मंच पर वोट के लिए जनता के सामने रोते नजर आए ये मंत्री, CM शिवराज भी थे मौजूद

Tue Nov 14 , 2023
भोपाल (Bhopal)। शिवपुरी जिले (Shivpuri district) की पोहरी विधानसभा क्षेत्र (Pohri Assembly Constituency) से चुनाव लड़ रहे सिंधिया समर्थक (Scindia’s supporter) पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा (PWD Minister of State Suresh Rathkheda) जनता के सामने वोट के लिए रोते (Seen crying for votes) नजर आए। आंखों में आंसू लेते हुए सभा के दौरान जनता से उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved