इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास नई दिल्ली (News Delhi) से सियालदह जा रही राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।
इटावा रेलवे स्टेशन अधीक्षक पूरन लाल मीना ने बताया कि शाम 7 बजकर 35 मिनट के आसपास राजधानी एक्सप्रेस रामनगर फाटक के पास एक रिक्शे से टकरा गई. हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक कर गहनता से पड़ताल करने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
असल में जिस समय राजधानी एक्सप्रेस रामनगर रेलवे क्रॉसिंग से पास हो रही थी, उसी समय एक रिक्शावाला रेल पटरी के बीच में आ गया. उसने जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस को आते देखा तो वह रिक्शा छोड़ कर फरार हो गया. राजधानी एक्सप्रेस ने रिक्शे में जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद में नई दिल्ली से सियालदह जा रही राजधानी एक्सप्रेस को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक कर करीब 10 मिनट तक रेलवे अधिकारियों ने गहनता से पड़ताल की. उसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह वाकया बुधवार देर शाम 7:35 बजे के आसपास घटित हुआ. घटना के बाद में राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान रामनगर रेलवे फाटक पहुंचे और क्षतिग्रस्त रिक्शे को पटरी से हटाया।
राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना है कि रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे तमाम प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक रिक्शावाला लोगों के मना करने के बावजूद भी रेलवे फाटक को पार करके दूसरी दिशा में जाना चाहता था, लेकिन एकाएक आई राजधानी एक्सप्रेस को देखकर रिक्शावाला रिक्शे को पटरी पर ही छोड़ कर फरार हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved