• img-fluid

    एशा ने भाई अभय देओल के जन्मदिन पर लिखा Emotional नोट

  • March 15, 2021

    नई दिल्ली। धर्मेंद्र (Dharmendra)और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बड़ी बेटी एशा देओल (Esha Deol) अपने चचेरे भाई अभय देओल (Abhay Deol) के बेहद क़रीब हैं। 15 मार्च को अभय अपना 45वां जन्मदिन (45th birthday) मना रहे हैं। इस मौक़े पर एशा ने भाई को सोशल मीडिया में एक भावुक नोट (Emotional Note) के ज़रिए जन्मदिन की बधाई दी।

     

    एशा ने अभय के साथ एक तस्वीर शेयर (Photo share) की है, जो किसी रेस्तरां (Restaurant) की है। इस तस्वीर के साथ एशा ने लिखा- जन्मदिन की बधाई भाई। लव यू। तुम मेरे लिए वो सनशाइन(Sunshine) हो, जिसे में जीवन भर अपने साथ लेकर चलती रहूंगी। बता दें, अभय धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत सिंह देओल(Ajit Singh Deol) के बेटे हैं। अभय ने देओल परिवार की छवि से अलग अपनी अलग पहचान बनायी है। उन्होंने अपने करियर में अलग तरह के किरदार निभाये हैं। वहीं, अभय अपनी मुखरता के लिए भी जाने जाते हैं।

    अभय के करियर की बात करें तो वो हाल ही में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी वेब सीरीज़ 1962- द वॉर इन द हिल्स में नज़र आये थे। भारत-चीन के बीच 1962 में हुई पहली जंग से प्रेरित इस वॉर सीरीज़ में अभय ने मेजर सूरज सिंह का किरदार निभाया था। अभय ने अपना बॉलीवुड करियर 2005 की फ़िल्म सोचा ना था से शुरू किया था, जिसे इम्तियाज़ अली ने निर्देशित किया था।

    अभय ने अपने शुरुआती करियर में अधिकतर ऐसी फ़िल्मों का चुनाव किया, जो मसाला फ़िल्मों से अलग थीं। इनमें दिबाकर बनर्जी की ओए लकी लकी ओए, अनुराग कश्यप की देव.डी, संजय खंडूरी की एक चालीस की लास्ट लोकल जैसी फ़िल्में शामिल हैं। देव.डी अभय के करियर की सबसे यादगार फ़िल्मों में शामिल है। यह देवदास की कहानी पर समसामयिक टिप्पणी थी। फ़िल्म में माही गिल और कल्कि केकलां ने फीमेल लीड रोल निभाये थे।

    2011 में अभय ऋतिक रोशन और फ़रहान अख़्तर के साथ ज़ोया अख़्तर निर्देशित फ़िल्म ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा में लीड रोल में नज़र आए। प्रकाश झा की चक्रव्यूह, आनंद एल राय की रांंझणा अभय के करियर की यादगार फ़िल्में हैं। 2019 में अभय ने चॉपस्टिक्स के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। मिथिला पाल्कर पैरेलल लीड रोल में थीं।

    Share:

    शेर के बच्चे के साथ POK में दूल्हा-दुल्हन ने करवाया फोटोशूट, बाद में हुआ विवाद

    Mon Mar 15 , 2021
      लाहौर। पाकिस्तान में एक कपल के शादी से पहले फोटोशूट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पशु अधिकारियों के संगठन ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved