मुंबई (Mumbai) धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल (Esha Deol ) न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक बेहतरीन डांसर भी हैं। ईशा (Esha Deol ) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से की थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते। ईशा ने कई बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, लेकिन वह 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘धूम’ से सुर्खियों में आईं।
हाल ही में ईशा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर कमेंट किया है। कंगना की एक्टिंग के साथ-साथ ईशा ने बताया है कि वह असल में अपने राजनीतिक विचारों के बारे में क्या सोचती हैं। मीडिया से बात करते हुए ईशा से पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस को अन्य क्षेत्रों में भी अपनी किस्मत आजमानी चाहिए? क्या कंगना को राजनीति में आना चाहिए?
कंगना इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। इसके साथ ही कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी खूब चर्चा में है। ईशा देओल हाल ही में अपने भाई सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया के सामने आईं। फिलहाल ईशा फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved