नई दिल्ली। कृषि उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी एस्कॉर्ट्स (Escorts, the leading manufacturer of agricultural equipment) ने कहा कि देश में बिगड़ती कोविड-19 स्थिति ( Covid-19 situation in the country) के बीच 1 मई से 3 मई तक अपने विनिर्माण कार्यों को अस्थायी रूप से बंद ( Temporarily shut down manufacturing operations) कर देगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि “एस्कॉर्ट्स में, हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का (Safety and Health of our Employees) अत्यधिक महत्व है।
Escorts कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, “COVID-19 प्रसार को ध्यान में रखते हुए, एहतियाती उपाय के रूप में, हम 1 मई से 3 मई के बीच चुनिंदा आधार पर अपने विनिर्माण परिचालन को अस्थायी रूप से बंद (Emporarily close plant) कर देंगे।” इसमें कहा गया है कि ग्राहकों की मांग को पूरा करने पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कंपनी के पास पर्याप्त इन्वेंट्री है।
कंपनी ने कहा कि शटडाउन अवधि का उपयोग रुटीन आधार पर मौजूद आवश्यक सेवाओं में कर्मचारियों के साथ नियमित संयंत्र रखरखाव के लिए किया जाएगा। इससे पहले होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी और टोयोटा सहित विभिन्न ऑटो फर्मों ने कहा है कि वे देश में कोविड-19 के संक्रमण के बीच अस्थायी रूप से उत्पादन गतिविधियों को निलंबित कर रही हैं।
गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर कितनी घातक है इस बात का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि ऑटो कंपनियों ने बिना लॉकडाउन के ही अपना उत्पादन बंद करना शुरू कर दिया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने कहा कि वह एक मई से देशभर में स्थित अपने चार विनिर्माण संयंत्रों को 15 दिन के लिए अस्थाई तौर पर बंद करेगी। देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते जारी गंभीर स्थिति और उसके बाद विभिन्न शहरों में लगाए जा रहे लॉकडाउन को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।
बतादें कि इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपने गुड़गांव स्थित दोनों संयंत्रों को मरम्मत के लिए समय से पहले बंद करने का ऐलान कर चुकी है। वहीं एमजी मोटर्स ने भी गुजरात के हलोल स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र को सात दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved