सैन फ्रांसिस्को । ‘बिग फोर’ (‘Big Four’) कंसल्टिंग फर्मों में शामिल (Involved in Consulting Firms) वैश्विक पेशेवर सेवा प्रदाता (Global Professional Services Provider) अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst & Young) अमेरिका में (In America) तीन हजार कर्मचारियों (Three Thousand Employees) की छंटनी करेगा (Will Lay Off) ।
अर्नेस्ट यंग के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों की समीक्षा के बाद हमने लगभग तीन हजार कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ये कार्रवाइयां हमारे व्यवसाय के चल रहे प्रबंधन का हिस्सा हैं।
एक अन्य कंसल्टिंग कपनी केपीएमजी ने फरवरी में अमेरिका में करीब 2 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया थ। एक्सेंचर अगले 18 महीनों में अपने वैश्विक कार्यबल में 2.6 प्रतिशत की कटौती करेगा, जबकि मैकिन्से अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 3 प्रतिशत की कमी करेगी।
जनवरी में, वैश्विक निवेश फर्म गोल्डमैन सैक्स ने तीन हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। ‘बिग फोर’ अकाउंटिंग और कंसल्टिंग फर्म सभी महामारी से उबरने के दौरान हायरिंग की होड़ में चली गईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक साल में कंसल्टिंग व्यवसाय कमी आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved