img-fluid

तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन की फिर जीत, लगातार 11वीं बार जीते चुनाव

May 29, 2023

अंकारा (Ankara) । इस्लामिक मुल्क तुर्किये (Türkiye) में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) को लेकर आज हुए दूसरे चरण की वोटिंग में एक बार फिर रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने जीत दर्ज की है। इसी के साथ एर्दोगन लगातार 11वीं बार चुनाव जीते हैं।



बता दें कि पिछले 20 साल से तुर्किये की सत्ता पर काबिज रेसेप तैयप एर्दोगन को इस चुनाव में 52.10 प्रतिशत मत मिले हैं जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी कमाल केलिकदारोग्लू 47.90 प्रतिशत वोट मिला। हालांकि अभी तक 99.45 प्रतिशत वोटों की ही गिनती हुई है। ऐसे में आखिरी आंकड़े में परिवर्तन हो सकता है। इससे पहले, तुर्किए में हुए पहले चरण के राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन को 49.5 फीसदी वोट मिले थे जबकि कमाल केलिकदारोग्लू को 43.5 फीसदी वोट ही मिल सके थे।

कतरे के तमीम बिन अहमद ने एर्दोगन की जीत पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीत के लिए बधाई। नए कार्यकाल के सफलता की कामना। एजेंसी

 

Share:

सबकुछ लुटाकर भी चुनाव कराने पर अड़े इमरान खान, सरकार से की मार्मिक अपील

Mon May 29 , 2023
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद वह चुनाव कराने की मांग पर अड़े हैं। इमरान खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब सरकार उनकी पार्टी तोड़ ले, उसके बाद तो चुनाव की तारीखों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved