• img-fluid

    जुलाई महीने में Equity Fund की बहार, निवेश में 4.5 गुना की वृद्धि

  • August 10, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में लगातार आ रही तेजी का असर म्यूचुअल फंड मार्केट (Mutual Fund Market) में इक्विटी फंड के निवेश (Equity Fund Investments) पर भी जोरदार तरीके से पड़ रहा है। बाजार की शानदार तेजी के कारण निवेशकों ने एक बार फिर इक्विटी फंड (Equity Fund) में अपना निवेश बढ़ा दिया है। आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के महीने में इक्विटी फंडों में जून महीने की तुलना में करीब 4.5 गुना अधिक निवेश किया गया।


    एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की ओर से आज जारी किए गए जुलाई महीने के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में इक्विटी फंडों में 20,742.8 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। जबकि जून के महीने में ये निवेश 4,608.7 करोड़ रुपये का था। एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार जुलाई के महीने में न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में कुल 13,709 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जबकि हाइब्रिड फंड में 19,481 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इसी तरह लिक्विड फंड में सबसे ज्यादा 31,740 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।

    बाजार के एक जानकारों के मुताबिक पिछले कुछ समय से म्यूच्यूअल फंड इन्वेस्टमेंट के ट्रेंड में बदलाव नजर आ रहा है। लंबे समय से नेगेटिव फ्लो दे रहे बैलेंस्ड एडवांटेज और एंटी डायनेमिक ऐसेट एलोकेशन फंड की निवेश प्रकृति में बदलाव दिखने लगा है। जुलाई के महीने में बैलेंस्ड एडवांटेज फंड नेगेटिव फ्लो की जगह पॉजिटिव फ्लो दिखाता हुआ नजर आया। इसी तरह एग्रेसिव हाइब्रिड फंड में भी पॉजिटिव फ्लो देखने को मिल रहा है। इसलिए छोटे निवेशकों को अभी के समय किसी फंड की तेजी से प्रभावित होकर हड़बड़ी में निवेश करने की जगह हर तरह के म्यूच्यूअल फंड के नेगेटिव और पॉजिटिव फ्लो के ट्रेंड पर बारीक नजर रखनी चाहिए। कुछ दिन तक फंड के फ्लो नेचर पर नजर रखने के बाद ही निवेशकों को किसी भी फंड में निवेश करने का फैसला लेना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Bihar में बाढ़ से हाल बेहाल, पूरब से पश्चिम तक हाहाकार

    Tue Aug 10 , 2021
    पटना। बिहार (Bihar) में गंगा नदी (River Ganges) पश्चिम में बक्सर और पूरब में भागलपुर जिले के कहलगांव तक हर जगह खतरे के निशान से ऊपर (above danger mark) बह रही है। पटना में गंगा, पुनपुन और सोन तीनों नदी लाल निशान को पार कर गई है। मंगलवार तक इन तीनों नदियों का पानी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved