• img-fluid

    घुड़सवारी प्रतियोगिता में मप्र अकादमी की स्वर्णिम शुरुआत, जीते आठ पदक

  • December 22, 2020

    भोपाल। देश की राजधानी नयी दिल्ली के आर्मी पोलो रायडिंग सेंटर पर खेली जा रही जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को आठ पदक दिलाए हैं। इनमें तीन स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं।

    दिल्ली में इस घुड़सवारी प्रतियोगिता की रविवार को शुरुआत हुई, जिसमें मप्र अकादमी ने स्वर्णिम शुरुआत करते हुए पहले दिन तीन स्वर्ण और दो रजत पदक अपने नाम किये। वहीं, दूसरे दिन सोमवार को मप्र अकादमी के घुड़सवारों ने तीन रजत पदक जीते। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी है। उन्होंने खिलाडिय़ों को आगामी इवेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

    इन खिलाडिय़ों ने जीते पदक
    प्रतियोगिता के पहले दिन गु्रप वन जम्पिंग व्यक्गितगत स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी भोलू परमार ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक मध्यप्रदेश को दिलाया। गु्रप वन जम्पिंग के टीम इवेन्ट में भी अकादमी के घुड़सवारों ने एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। टीम में अर्जुन मलैया, भोलू परमार, ज्योति और मो. हमजा आकिल शामिल थे। प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्रुप टू ड्रेसाज टीम स्पर्धा में भी अकादमी के खिलाड़ी अर्जुन सिंह, अविक और मान्या ने एक स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया, जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा में अर्जुन सिंह ने कांस्य पदक अर्जित किया।

    प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को खेले गए ग्रुप वन डे्रसाज की व्यक्तिगत स्पर्धा में भोलू परमार ने मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया, जबकि टीम स्पर्धा में भोलू परमार और ज्योति ने रजत पदक अर्जित किया। इसी तरह प्रतियोगिता के ग्रुप टू जम्पिंग टीम इवेन्ट में भी अर्जुन सिंह और कृष्णा जोशी ने रजत पदक प्राप्त किया।

    मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ ने बताया कि दिल्ली में 30 दिसम्बर तक खेली जा रही जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के 9 बालक और 5 बालिकाओं सहित 14 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कजाखस्तान के प्रधानमंत्री असकर मामिन ने कहा स्पूतनिक वी वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होगा

    Tue Dec 22 , 2020
    नूर-सुल्तानः कजाखस्तान के प्रधानमंत्री असकर मामिन ने सोमवार को कहा कि अगले साल फरवरी में स्वदेश उत्पादित कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्पूतनिक वी वैक्सीन का बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इससे पहले दिन में मामिन ने कारागांडी में फार्मास्यूटिकल कॉम्पलेकस में रूसी वैकसीन के उत्पदान को लांच किया। उन्होंने अपने कार्यालय का हवाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved