img-fluid

EPFO ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.5% पर रखा बरकरार

March 04, 2021

नई दिल्ली । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दरों को 2020-21 के लिए 8.5 प्रतिशत बनाए रखा है।



ईपीएफ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने वित्त वर्ष-2021 के लिए अपने ग्राहकों के संचित ईपीएफ पर 8.50 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देने की सिफारिश की है। अधिकारिक रूप से सरकारी गजट में अधिसूचित होने के बाद ब्याज दर ईपीएफओ ग्राहकों के खाते में जमा की जाएगी।

कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोनावायरस महामारी के कारण कर्मचारियों की निकासी और कम योगदान के कारण ईपीएफओ इस वित्त वर्ष (2020-21) के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज कम कर सकता है।

श्रम मंत्रालय के अनुसार न्यासी बोर्ड की 228वीं बैठक गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपाध्यक्ष और मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा तथा सदस्य सचिव केंद्रीय भविष्यनिधि आयुक्त सुनील बर्थवाल शामिल रहे।

ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2014 से लगातार 8.50 प्रतिशत से अधिक का लाभ दिया है। 2015-16 के दौरान ब्याज दर 8.8 प्रतिशत, 2016-17 के दौरान 8.65 प्रतिशत और 2017-18 के दौरान 8.55 रही है।

Share:

फिर बढ़ीं Amazon Prime Video की मुश्किलें, जानिए वजह

Thu Mar 4 , 2021
नई दिल्ली। वेब सीरीज तांडव को लेकर विवादों में फंसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है । अब बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने एक्ट्रेस साक्षी मलिक (Sakshi Malik) की शिकायत पर अमेज़न प्राइम वीडियो को तेलुगु फ़िल्म वी को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved