img-fluid

EPFO: श्रम मंत्रालय ने किया डेथ इंश्योरेंस बेनिफिट की रकम को बढ़ाने का फैसला

May 02, 2021

 

नई दिल्ली । कोरोना (Corona) महामारी के बीच श्रम मंत्रालय (labor Ministry) ने EPFO खाता धारकों को एक बड़ी राहत दी है। श्रम मंत्रालय ने डेथ इंश्योरेंस बेनिफिट (Death insurance benefit) की रकम को बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से ईपीएफओ के कम से कम 5 करोड़ खाताधारकों को बड़ा फायदा मिलेगा। अब किसी खाताधारक (Account holder) की मौत पर कम से कम बीमा राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए और अधिकतम धनराशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया गया है। गौरतलब है कि पहले ये रकम 2 लाख रुपए और 6 लाख रुपए तक मिलती थी। श्रम मंत्रालय का यह आदेश एप्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) से संबंधित है।

खाताधारक की मौत पर मिलता है इंश्योरेंस

अगर किसी ईपीएफओ खाताधारक की मौत हो जाती है तो परिवार को इंश्योरेंस का लाभ मिलता है। वैसे तो EDLI (Employees Deposit Linked Insurance Scheme) के लाभार्थियों की संख्या ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के बराबर नहीं है। EDLI के तहत सिर्फ दो मिलियन सब्सक्राइबर्स ही हैं। गौरतलब है कि हर EDLI सब्सक्राइबर EPF Subscriber होता है लेकिन हर EPF सब्सक्राइबर ईडीएलआई सब्सक्राइबर नहीं होता है, इसलिए दोनों ही संख्या में काफी फर्क है>


UAN नंबर के बगैर भी ऐसे चेक करें अपना ईपीएफ बैलेंस

– EPFO के होम पेज पर लॉग इन करें – epfindia.gov.in.

– ‘अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए यहां क्लिक करें’ बटन पर क्लिक करें

– एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा – epfoservices.in.epfo;

– अपना राज्य, ईपीएफ कार्यालय, स्थापना कोड, पीएफ खाता संख्या और अन्य विवरण डाले

– पावती बटन और ‘मैं सहमत’ विकल्प पर क्लिक करें

– पीएफ या ईपीएफ बैलेंस कंप्यूटर मॉनिटर या सीएल फोन मॉनिटर पर प्रदर्शित होगा

UAN नंबर के साथ ऐसे चेक करकें PF बैलेंस

अगर EPFO ग्राहक के पास UAN नंबर है, तो वह SMS या मिस्ड कॉल सेवा के जरिए PF बैलेंस की जांच कर सकता है। SMS के जरिए PF बैलेंस चेक किसी के पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर किया जा सकता है। ईपीएफओ ग्राहक किसी के रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर किसी का पीएफ या ईपीएफ बैलेंस भी प्राप्त कर सकते हैं।

Share:

फ्रांस में सेना के हस्तक्षेप के लिए है बढ़ रहा जन समर्थन

Sun May 2 , 2021
पेरिस। पिछले दिनों फ्रांस(France) की सेना(Army) के 20 रिटायर्ड जनरलों और लगभग 1000 पूर्व सैनिकों ने जो खुला पत्र जारी किया था, इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) की सरकार ने भले उसकी निंदा की हो, लेकिन देश के बहुत बड़े जनमत में उसके लिए समर्थन जाहिर हुआ है। पूर्व सैनिकों ने उस बयान में चेतावनी दी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved