• img-fluid

    EPFO : पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी! इस महीने एकाउंट में आएगा ब्‍याज का पैसा

  • June 02, 2022

    नई दिल्‍ली । कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) अपने करोड़ों कर्मचारियों (employees) को जल्‍द खुशखबरी दे सकता है. संगठन ने वित्‍तवर्ष 2021-22 के लिए ब्‍याज दरें पहले ही निर्धारित कर दी हैं और अब जल्‍द ही खातों में ब्‍याज (Interest) का पैसा आना शुरू हो जाएगा.

    मनीकंट्रोल के मुताबिक, ईपीएफओ ने पिछले वित्‍तवर्ष के लिए पीएफ पर 8.10 फीसदी का ब्‍याज निर्धारित किया है, जो इसी महीने कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर होने शुरू हो जाएंगे. हालांकि, इस बारे में ईपीएफओ या सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है लेकिन पहले भी कयास लगाए जा चुके हैं कि इस बार पीएफ के ब्‍याज का पैसा जल्‍दी ट्रांसफर होगा. अगर पिछले साल की बात करें तो दिवाली के आसपास ब्‍याज का पैसा आना शुरू हुआ था.


    इस महीने के आखिर तक आ सकता है पैसा
    कर्मचारियों ने ब्‍याज दरें तय होने के बाद से ही पैसा खाते में आने की उम्‍मीद बांध रखी है. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो ईपीएफओ 30 जून तक पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर देगा. हालांकि, अभी ब्‍याज दरें तय करने पर वित्‍त मंत्रालय की मुहर लगना बाकी है. लेकिन, माना जा रहा है कि वित्‍त मंत्रायल ईपीएफओ की ओर से की गई 8.10 फीसदी ब्‍याज दर की सिफारिश को मान लेगा.

    चार दशक में सबसे कम ब्‍याज दर
    ईपीएफओ ने बीते वित्‍तवर्ष के लिए कर्मचारियों को 8.10 फीसदी ब्‍याज देने का फैसला किया है, जो चार दशक यानी 40 साल में सबसे कम ब्‍याज है. इससे पहले 2020-21 में पीएफ पर कर्मचारियों को 8.5 फीसदी का ब्‍याज मिला था. अब करीब 6 करोड़ कर्मचारियों को संशोधित ब्‍याज मिलने का इंतजार है. ईपीएफओ 2018-19 में पीएफ पर 8.65 फीसदी ब्‍याज दे रहा था. एक साल बाद 2019-20 में इसे घटाकर 8.5 फीसदी किया गया जो 2020-21 में भी जारी रहा.

    इसलिए जल्‍दी ब्‍याज आने की उम्‍मीद
    एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस बार ईपीएफओ इसलिए जल्‍दी ब्‍याज खाते में डालने की तैयारी कर रहा है, क्‍योंकि दरें काफी कम हैं. साथ ही अभी अपने पीएफ का सेटलमेंट करने वाले कर्मचारियों को पुरानी ब्‍याज दर पर ही भुगतान करना पड़ रहा है, क्‍योंकि फिलहाल वही दर पीएफ खाते पर लागू है. ऐसे में ईपीएफओ को 0.40 फीसदी का ज्‍यादा ब्‍याज देना पड़ रहा है. एक बार नई दरें लागू हो गईं और इस रेट पर ब्‍याज का भुगतान कर दिया गया तो आगे से पीएफ का सेटलमेंट 8.10 फीसदी पर करना पड़ेगा और सरकार के काफी पैसे बच जाएंगे.

    Share:

    अयोध्या के राम मंदिर में शुरू हुआ गर्भगृह का निर्माण, जानिए इसके बारे में विस्‍तार से...

    Thu Jun 2 , 2022
    नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को राम मंदिर (Ram Mandir) के पवित्र गर्भगृह (Garbhagriha) का शिलापूजन किया. मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने गर्भगृह की आधारशिला रखी. इसके बाद अयोध्या के राम मंदिर में गर्भगृह निर्माण का काम शुरू हो गया. हिंदू मंदिरों के कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved