img-fluid

EPFO अपने सदस्यों को दे रहा नई सुविधा, कोरोना इंश्योरेंस कवर का मिलेगा लाभ

May 09, 2021

 

नई दिल्ली।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) करोड़ों कर्मचारियों के लिए बेहद मददगार है। पीएफ का पैसा जरूरत के समय और भविष्य में काम आता है। अब ईपीएफओ अपने सदस्यों के लिए नई सुविधा दे रहा है। देश में चल रही महामारी को देखते हुए कोरोना इंश्योरेंस कवर (Corona Insurance Cover) उपलब्ध करा रहा है। ईपीएफओ (EPFO) ने ईडीएलआई के तहत इंश्योरेंस कवर (Insurance cover) को बढ़ाकर सात लाख रुपए कर दिया है। ईपीएफओ का कोरोना इंश्योरेंस कवर उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा। जिन्होंने एक साल के अंदर एक से अधिक संस्थानों में काम किया है। यह क्लेम बीमारी, हादसे या निधन पर भी किया जा सकता है। इससे पहले बीमा कवर की राशि 2.5 लाख रुपए थी। बता दें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कोविड संक्रमण को देखते हुए यह स्कीम लेकर आया है।

कैसे होती है क्लेम की गणना

ईडीएलआई स्कीम (EDLI Scheme) में क्लेम की गणना कर्मचारी को मिली 12 महीने की बेसिक सैलरी और डीए के आधार पर होती है। इस बीमा का क्लेम लास्ट बेसिक वेतन और डीए का 35 गुना होता है। अगर 12 महीने की बेसिक सैलरी और डीए 15 हजार रुपए है को क्लेम 35 गुना 15 हजार प्लास एक लाख 75 हजार यानि 7 लाख रुपए होगा।


ऐसे होगा दावा

EPF सदस्य की मृत्यु होने पर उसे नॉमिनी या उत्तराधिकारी इंश्योरेंस कवर के लिए क्लेम कर सकते हैं। अगर क्लेम करने वाले की उम्र 18 साल से कम है। उसकी तरफ से उसके परिजन क्लेम कर सकता है। इसके लिए बीमा कंपनी को कर्मचारी का डेथ सर्टिफिकेट, सक्सेशन सर्टिफिकेट, माइनर नॉमिनी की ओर से अप्लाई करने वाले अभिभावक लेटर और बैंक विवरण देना होगा।

Share:

180 जिलों में हफ्तेभर से कोई नया संक्रमति मरीज नहीं मिला, इन 12 राज्यों में बढ़ रहे एक्टिव मरीज

Sun May 9 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) में हर दिन लाखों लोग संक्रमित (Positive) हो रहे हों लेकिन सरकार(Government) का दावा है कि देश के 180 जिलों में सप्ताह भर से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। ठीक इसी तरह 18 जिलों में 14 और 54 जिलों में 21 दिन से नए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved