img-fluid

EPFO ने बढ़ा दी UAN से बैंक खाते को आधार से जोड़ने की तारीख

December 05, 2024

नई दिल्‍ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना को लेकर एक अहम फैसला लिया है। ईपीएफओ ने इस योजना के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को जोड़ने की डेडलाइन 15 दिसंबर 2024 कर दी है। पहले इसकी डेडलाइन 30 नवंबर, 2024 थी। ईपीएफओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर डेडलाइन बढ़ाने की घोषणा की। ईपीएफओ ने यूएएन को सक्रिय करने की समय सीमा बढ़ाने के साथ ही सरकार ने बैंक खाते को आधार से जोड़ने की तारीख भी बढ़ा दी है।



‌बजट में हुआ था ELI योजना का ऐलान
प्रधानमंत्री की पांच योजनाओं और पहल के पैकेज के तहत 2024-25 के बजट में ELI के लिए तीन योजना-A, B और C की घोषणा की गई थी। इसके तहत दो लाख करोड़ रुपये के व्यय के साथ पांच साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसर सृजित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। ELI योजना का लक्ष्य दो साल में देश में दो करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित करना है। इससे रोजगार के अवसर और आजीविका बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

मोबाइल नंबर एंटर करेंऑफर चेक करें
वित्त मंत्री के बजट 2024 भाषण के अनुसार, योजना A पहली बार रोजगार में शामिल होने वाले लोगों और कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) योजना पर ध्यान केंद्रित करेगी। योजना B मैन्युफैक्चरिंग में रोजगार सृजन पर और योजना C नियोक्ता के समर्थन पर ध्यान केंद्रित करेगी। ईपीएफओ में रजिस्टर्ड पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को एक महीने के वेतन का 3 किश्तों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण 15,000 रुपये तक होगा।

UAN सक्रिय करने के फायदे
यूएएन को सक्रिय करने से कर्मचारियों को ईपीएफओ की व्यापक ऑनलाइन सेवाओं तक निर्बाध पहुंच मिलती है, जिससे वे अपने भविष्य निधि (पीएफ) खातों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन कर सकते हैं। पीएफ पासबुक देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा निकासी, अग्रिम या स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।

Share:

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के पीछे पूर्व PM शेख हसीना ने मढ़ा यूनुस पर दोष !

Thu Dec 5 , 2024
मुंबई। बांग्लादेश की अपदस्थ पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) को देश छोड़े 4 महीने हो चुके हैं और फिलहाल उनका वापसी का कोई इरादा नहीं है। वहीं, बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की सरपरस्ती में हिंदुओं के खिलाफ घोर हिंसा जारी है। यूनुस पूर्व पीएम हसीना पर जुबानी हमला भी जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved