• img-fluid

    ईपीएफओ ने शुरू किया ईपीएफ खातों पर ब्याज क्रेडिट करना, घर बैठे चेक कीजिए अपना पीएफ बैलेंस

  • January 01, 2021

    Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO). (File Photo: IANS)

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ खाताधारकों के भविष्य निधि खातों पर ब्याज जमा करने पर काम शुरू हो चुका है। श्रम मंत्री ने कहा कि इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के इस फैसले से 6 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ ग्राहकों को लाभ होगा। सूत्रों के अनुसार गंगवार ने कहा है कि कि विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की है कि ग्राहकों को गुरुवार से ही यह लाभ मिलना शुरू हो जाए।

    गंगवार ने कहा, “हम जानते हैं कि 2020 में हालात हमारे पक्ष में नहीं रहे।” जब हमने 2020 की शुरुआत में कहा था कि हम वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने का प्रयास करेंगे तो लोग काफी आश्चर्यचकित थे । आज मैं उस वादे को पूरा कर रहा हूं। “

    इससे पहले सितम्बर में, ईपीएफओ ​​ने दो अलग-अलग किश्तों में ब्याज राशि भेजने का फैसला किया था लेकिन बाद में मंत्रालय ने ग्राहकों के खाते में एक ही किश्त में 8.5 प्रतिशत की पूरी राशि ट्रांसफर करने का फैसला लिया।

    घर बैठे कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस 
    पीएफ ग्राहक एसएमएस या मिस्ड कॉल के साथ-साथ उमंग ऐप और यूनिफाइड पोर्टल के जरिए घर बैठे अपना पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके अलावा 011-22901406 पर मिस्ड कॉल के जरिए भी आप पीएफ बैलेंस के बारे में जान सकते हैं।

    Share:

    दिसंबर में GST संग्रह रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 1.15 लाख करोड़ रुपये के पार

    Fri Jan 1 , 2021
    नई दिल्ली। दिसंबर 2020 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1.15 लाख करोड़ से अधिक रहा, जो अब तक सबसे अधिक है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जीएसटी संग्रह दिसंबर में 1,15,174 करोड़ रुपये रहा है। कुल राजस्व में केंद्रीय जीएसटी का योगदान 21,365 करोड़ रुपये रहा। राज्य जीएसटी 27,804 करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved