• img-fluid

    EOW की टीम दिल्ली रवाना के पदाधिकारियों से मिलेगी, दिल्ली में बिशप पीसी सिंह के कमरे की करेगी जांच

  • October 18, 2022

    जबलपुर। करोड़ों रुपए की मिशनरी जमीनों और स्कूलों की फीस हड़पने वाले जेल में बंद बिशप पीसी सिंह पर ईडब्ल्यू एक और शिकंजा कसने जा रही है। जबलपुर ईडब्ल्यू की टीम चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के दिल्ली स्थित भवन में सिंह के कमरे की जांच करने के लिए रवाना हुई है। टीम मंगलवार को सीएनआई के पदाधिकारियों से भी मिलेगी, जिसके बाद दिल्ली स्थित सिंह के कमरे की जांच की जाएगी।जबलपुर ईडब्ल्यू की टीम ने सीएनआई के पूर्व जनरल सेक्रेटरी डेनिश लाल से पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि सिंह का दिल्ली में भी कमरा है, जहां से कई गतिविधियां संचालित की जाती थी। जांच के दौरानईडब्ल्यू की टीम ने डेनिश दिनेश लाल से सोसाइटी चुनाव और सिंह से संबंधित कई दस्तावेज मांगे थे, जो वह पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद जबलपुर ईडब्ल्यू की टीम ने दिल्ली जाने का निर्णय लिया।


    जबलपुर ईडब्ल्यू की टीम ने बिशप पी.सी सिंह को जब नागपुर से गिरफ्तार किया था, उस दौरान उनका खास सुरेश जैकब दिल्ली गया हुआ था। बताया जाता है कि सिंह के दिल्ली स्थित सीएनआई मे कमरे की चाबी सुरेश जैकब के पास थी। दिल्ली पहुंची टीम अब वहां पर मौजूद कर्मचारी और पदाधिकारियों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर सुरेश जाकर जब दिल्ली आया था तो वह वहां पर क्या कर रहा था और कितने दिन रुका था।

     

     

    Share:

    UIDAI ने आधार से ई-मेल आईडी जोड़ने की दी ये सलाह, मिलेंगे कई फायदे

    Tue Oct 18 , 2022
    नई दिल्ली: UIDAI ने आधार कार्ड धारकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए आधार में अपडेट करने की सलाह देता रहता था. अब यूआईडीएआई आधार कार्ड को मेल आईडी से अपडेट करने की सलाह दी है. इससे आसानी से पता लग जाएगा कि आपके आधार का उपयोग कहां-कहां हो रहा है. इससे बहुत हद तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved