जबलपुर। करोड़ों रुपए की मिशनरी जमीनों और स्कूलों की फीस हड़पने वाले जेल में बंद बिशप पीसी सिंह पर ईडब्ल्यू एक और शिकंजा कसने जा रही है। जबलपुर ईडब्ल्यू की टीम चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के दिल्ली स्थित भवन में सिंह के कमरे की जांच करने के लिए रवाना हुई है। टीम मंगलवार को सीएनआई के पदाधिकारियों से भी मिलेगी, जिसके बाद दिल्ली स्थित सिंह के कमरे की जांच की जाएगी।जबलपुर ईडब्ल्यू की टीम ने सीएनआई के पूर्व जनरल सेक्रेटरी डेनिश लाल से पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि सिंह का दिल्ली में भी कमरा है, जहां से कई गतिविधियां संचालित की जाती थी। जांच के दौरानईडब्ल्यू की टीम ने डेनिश दिनेश लाल से सोसाइटी चुनाव और सिंह से संबंधित कई दस्तावेज मांगे थे, जो वह पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद जबलपुर ईडब्ल्यू की टीम ने दिल्ली जाने का निर्णय लिया।
जबलपुर ईडब्ल्यू की टीम ने बिशप पी.सी सिंह को जब नागपुर से गिरफ्तार किया था, उस दौरान उनका खास सुरेश जैकब दिल्ली गया हुआ था। बताया जाता है कि सिंह के दिल्ली स्थित सीएनआई मे कमरे की चाबी सुरेश जैकब के पास थी। दिल्ली पहुंची टीम अब वहां पर मौजूद कर्मचारी और पदाधिकारियों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर सुरेश जाकर जब दिल्ली आया था तो वह वहां पर क्या कर रहा था और कितने दिन रुका था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved