सीहोरः मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर पीपलियामीरा गांव में स्थित पनीर फैक्ट्री पर ईओडब्ल्यू ने बुधवार को छापेमारी की. 20 से 25 सदस्यों की टीम करीब 10 से 12 गाड़ियों के साथ पहुंची और छापेमारी की. फैक्ट्री के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. यह छापेमारी जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में की गई है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री को सील भी किया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री मालिक के सीहोर क्रिसेंट रेसिडेंसी स्थित घर पर भी ईओडब्ल्यू की टीम के 8 से 10 सदस्यों ने छापेमारी की. बता दें की सीहोर स्थित गायत्री पनीर फैक्ट्री में दूध से कई तरह की चीजें बनती हैं, जिसमें पनीर, आईस्क्रीम व अन्य खाद्य पदार्थ शामिल हैं. खास बात यह है कि इस फैक्ट्री से प्रोडक्ट की विदेशों में भी सप्लाई होती है. सूत्रों के अनुसार किसी की शिकायत के बाद की यह छापेमारी की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक करीब 4 लाख लीटर रोजाना दूध की प्रोसेसिंग फैक्ट्री में होती है. 25 मीट्रिक टन पनीर की प्रोसेसिंग रोजाना होती है. 30 मीट्रिक टन बटर की प्रोसेसिंग हर रोज होती है. 20 मीट्रिक टन चीज वैरिएंट्स की प्रोसेसिंग प्रतिदिन होती है. इसके अलावा 3000 मीट्रिक टन डेयरी प्रोडक्ट्स का Export हर महीने इस फैक्ट्री से होती है. 27 देशों में इस फैक्ट्री के डेयरी प्रोडक्ट्स का निर्यात होता है. ईओडब्ल्यू आर्थिक अनियमितता की जांच कर रहा है. जांच के दौरान पता चला है कि जय श्री गायत्री फूड प्रॉडक्ट ने फर्जी लैब रिपोर्ट के आधार पर डेयरी उत्पाद की मंजूरी ली थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved