• img-fluid

     स्कूल के लिपिक के घर EOW का छापा, निकला धनकुबेर

  • March 09, 2022

    उज्जैन। शहर के शासकीय महाराजवाड़ा स्कूल (Government Maharajwada School) के लिपिक धर्मेंद्र चौहान (Clerk Dharmendra Chauhan) के अवंतिपुरा स्थित घर पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम को लिपिक के घर करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है।



    जानकारी के अनुसार, शासकीय स्कूल के लिपिक धर्मेंद्र चौहान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। इसी को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम ने लिपिक चौहान के अवंतिपुरा स्थित मकान में बुधवार सुबह दबिश दी। सर्चिंग के दौरान टीम को नकदी व जेवरात के साथ-साथ करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन, दो मकान और एक गोदाम के दस्तावेज बरामद हुए। इसके अलावा दो चार पहिया वाहन, दो ट्रैक्टर, एक बैंक लाकर की भी जानकारी मिली है।

     

    इओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि धर्मेंद्र चौहान वर्ष 1994 में अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से स्कूल में स्कूल में लिपिक के पद पर पदस्थ हुआ था। नियुक्ति के दौरान उसका वेतन 750 रुपये प्रति माह था। वर्तमान में उसे 35 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिल रहा है। छापामार कार्रवाई में उसके घर से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। लिपिक ने इतनी संपत्ति कैसे अर्जित की, इसकी जांच की जा रही है। एजेंसी

    Share:

    RBI ने एफडी को लेकर बदल दिए हैं नियम! जान लीजिए वरना होगा नुकसान

    Wed Mar 9 , 2022
    नई दिल्ली: अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा डालते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. आरबीआई (RBI) ने एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है. नए नियम प्रभावी भी हो चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से कई सरकारी और गैर सरकारी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बधाई हैं. इसलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved