उज्जैन। शहर के शासकीय महाराजवाड़ा स्कूल (Government Maharajwada School) के लिपिक धर्मेंद्र चौहान (Clerk Dharmendra Chauhan) के अवंतिपुरा स्थित घर पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम को लिपिक के घर करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
इओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि धर्मेंद्र चौहान वर्ष 1994 में अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से स्कूल में स्कूल में लिपिक के पद पर पदस्थ हुआ था। नियुक्ति के दौरान उसका वेतन 750 रुपये प्रति माह था। वर्तमान में उसे 35 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिल रहा है। छापामार कार्रवाई में उसके घर से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। लिपिक ने इतनी संपत्ति कैसे अर्जित की, इसकी जांच की जा रही है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved