जबलपुर । मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जबलपुर (Jabalpur) के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) संतोष पाल और उनकी पत्नी (Santosh Pal and his Wife) के ठिकानों पर (On the Premises) छापा मारकर (By Raiding) 16 लाख रुपए नकद बरामद कर (16 Lakh Cash Recovered) आय से 650 फीसदी अधिक संपत्ति (Assets in Excess of 650% of Income) का खुलासा किया है (Has Disclosed) । परिवहन अधिकारी के जबलपुर में पांच आवास और एक फार्म हाउस भी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद आरटीओ अधिकारी संतोष पॉल और आरटीओ कार्यालय में लिपिक के पद पर काम करने वाली उनकी पत्नी लेखा पाल के घर पर छापेमारी बुधवार देर रात शुरु हुई। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि छापे में अधिकारी और उनकी पत्नी के पास आय के ज्ञात स्रोतों की तुलना में 650 गुना अधिक संपत्ति होने का खुलासा हुआ है।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान ईओडब्ल्यू ने 16 लाख रुपए नकद, आभूषण और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच में दंपति के पास पांच मकान, एक फार्म हाउस, एक कार, एक एसयूवी और दो दोपहिया वाहन मिले। उन्होंने कहा कि छापे की कार्रवाई अभी भी जारी है, वहीं पाल और उसकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved