इंदौर। ईओडब्ल्यू (EOW) के अधिकारियों द्वारा आज टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (Town And Country Planning) के देवास (Dewas) में पदस्थ मानचित्र कार विजय दरियानी (Vijay Daryani) के घर पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। उज्जैन (Ujjain) की टीम ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम द्वारा इंदौर के आशीष नगर (Aasish Nagar) में स्थित उनके घर पर करवाई की जा रही हैं। दरयानी के गुरुकृपा रीजेंसी (Gurukripa Regency) तथा कल्पना लोक स्थित फ्लैट के साथ ही माउंटबर्ग कॉलोनी (Mountberg Colony) स्थित निवास पर भी कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में यू डब्ल्यू को गोपनीय जानकारी मिली थी जिसके आधार पर आज एक साथ उनके इंदौर देवास रोड उज्जैन सहित कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। टीम ने प्रारंभिक जांच में ही भारी गड़बड़ी पकड़ी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved