• img-fluid

    PWD के प्रभारी SDO के निवास पर EOW का छापा

  • July 09, 2021

    • करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

    ग्वालियर। ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने शुक्रवार की सुबह पीडब्ल्यूडी (PWD) के प्रभारी एसडीओ रविंद्र कुशवाह (SDO Ravindra Kushwaha) के डीबी सिटी स्थित निवास पर छापा मारा। सुबह-सुबह दरवाजे की घंटी सुनकर जब आंख मलते हुए घरवालों ने दरवाजा खोला तो सामने ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम को देख होश उड़ गए। टीम ने जाते ही सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एकत्रित करना शुरू कर दिया। खबर है कि दोपहर तक करीब बीस करोड़ की संपत्ति का ब्यौरा टीम को मिल चुका था। जिसमें लाखों की नगदी के अलावा, सोना, फ्लैट और जमीन के कागजात भी शामिल हैं।
    पीडब्ल्यूडी (PWD) के प्रभारी एसडीओ रविंद्र कुशवाह (SDO Ravindra Kushwaha) वर्तमान में ग्वालियर में पदस्थ हैं। वह बिल्डिंग मेंटेनेंस (Building Maintenance) का कार्य संभालते हैं। इनका मूल पद उपयंत्री का है, लेकिन वर्तमान में एसडीओ (SDO) के चार्ज में है। सूत्रों की माने तो कुछ समय के लिए इनके पास जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) में यंत्री का प्रभार भी था। ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम को जांच के दौरान इनके निवास से करोड़ों की बेनामी संपत्ति मिली है। इसमें 3 लाख 70 हजार नगद, ढाई सौ ग्राम सोना, पीएचई कालोनी में प्लाट, बसंत कुंज ग्वालियर में दो फ्लैट, गुड़ा गुड़ी का नाका पर प्लाट, डबरा बालाजी काम्पलेक्स में दुकान, भोपाल में फ्लैट के दस्तावेज शामिल है। इसके अलावा बिलौआ, समूदन डबरा और अकबई मेंं खेती की जमीन के कागज भी टीम को मिली है।

    मकान को दोबारा तोड़कर बनाया
    प्रभारी एसडीओ के यहां छापे में अन्य कई जानकारियां भी सामने आई हैं। सूत्रों की माने तो डीबी सिटी में बने मकान तो हाल ही में तोड़कर दोबारा लग्जरी सुविधायुक्त बनवाया था। बिलौआ में पचास बीघा जमीन पहले खरीदी और फिर उसे बेचा भी गया है।

    Share:

    WhatsApp ने अपनी इच्छा से प्राइवेसी पॉलिसी पर लगाई रोक, दिल्ली हाईकोर्ट से कही ये बात

    Fri Jul 9 , 2021
    नई दिल्ली. वॉट्सऐप (WhatsApp) ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) से बताया कि उसने नई प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल स्वैच्छिक रोक लगाई है. वॉट्सऐप ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा कि, जब तक डेटा प्रोटेक्शन बिल लागू नहीं हो जाता, तब तक वो अपनी क्षमता को सीमित नहीं करेगा. कंपनी ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved