इंदौर। ईओडब्ल्यू (EOW) ने कल नगर निगम अपर आयुक्त के पीए मुकेश पांडे (Municipal Corporation Additional Commissioner’s PA Mukesh Pandey) के तीन ठिकानों पर छापा मारकर उसकी ढाई करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है। टीम उसके घर पहुंची तो वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रहा था। टीम को देखते ही बोला- कुछ लोग आरटीआई के तरत उसकी संपत्ति की जानकारी निकालकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। लग ही रहा था कि छापा पडऩे वाला है।
ईओडब्ल्यू डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया ने बताया कि अब तक की जांच में मिले दस्तावेज से पता चला है कि उसके एसबीआई और कैनरा बैंक में एक दर्जन खाते हैं। दोनों बैंकों को पत्र लिखकर खाते में कितना पैसा है इसकी जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा उसके एक लॉकर के बारे में पूछा गया है। हालांकि वह लॉकर होने से इनकार कर रहा है। इसके अलावा एक कागज ऐसा मिला है, जिसमें उज्जैन जिले में लाखों की कृषि भूमि होने के कुछ दस्तावेज हैं। इसके चलते उज्जैन रजिस्ट्रार से जमीन की जानकारी मांगी गई है। बताते हैं कि छापे की खबर मिलते ही उसकी भोपाल के कॉलेज में पढ़ रही बेटी इंदौर आ गई थी। टीम ने उससे भी पूछताछ की, लेकिन वह कुछ ज्यादा नहीं बता सकी।
निगम में जमे कई धनकुबेर, जांच एजेंसियों की है नजर
लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू की टीम कुछ सालों में इंदौर नगर निगम में छोटे पदों पर जमे कई धनकुबेरों पर कार्रवाई कर चुकी है। बेलदार असलम सबसे अधिक चर्चा में रहा था। इसके अलावा महिला कर्मी के माध्यम से रिश्वत लेते भी एक बाबू को पकड़ा गया था, जिसके यहां बाद में छापे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ था। बताते हैं कि एजेंसियों की सालों से निगम में जमे आधा दर्जन धनकुबेरों पर नजर है। कुछ और पर भी कार्रवाई हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved