• img-fluid

    वित्त मंत्रालय के जीएसटी अधिकारी को रिश्वत लेते EOW ने पकड़ा

  • November 02, 2021

    रीवा। मप्र के रीवा (Rewa) में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance, Government of India) का जीएसटी अधिकारी (GST Officer) 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा (Caught taking bribe of 50 thousand rupees) गया. EOW की टीम ने उसे ट्रैप किया. जीएसटी की कम रिकवरी (Less recovery of GST) करने के एवज में एक व्यापारी से वो ये रिश्वत वसूल रहा था. लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत EOW से कर दी.
    EOW ने जीएसटी अधिकारी निशांत सागर को रिश्वत लेते पकड़ा. सागर ये रिश्वत एक सर्राफा व्यापारी से वसूल रहा था. जीएसटी अधिकारी ने सर्राफा व्यापारी से जीएसटी की कम रिकवरी बनाने के एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत न देने पर व्यापारी पर 50 लाख की रिकवरी निकालने की धमकी अधिकारी दे रहा था. सर्राफा व्यापारी ने इसकी शिकायत EOW से कर दी.



    GST रिटर्न के एवज में रिश्वत
    जीएसटी अधिकारी निशांत सागर ने सर्राफा व्यापारी नीरज सोनी से ये रकम मांगी थी. सोनी ने वर्ष 2012 से जीएसटी रिटर्न नहीं भरा था. इसी का फायदा निशांत सागर उठा रहा था. इसे कम करने के एवज में ही सागर रिश्वत मांग रहा था. वो नीरज सोनी पर 50 लाख की रिकवरी निकालने की धमकी दे रहा था.

    EOW से शिकायत
    फरियादी नीरज सोनी ने इसकी शिकायत जब EOW से की तो टीम ने अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. सोनी को रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपये देकर भेजा. जैसे ही सोनी ने निशांत सागर को रिश्वत के पैसे दिये पहले से ताक में बैठी टीम ने फौरन निशांत सागर को पकड़ लिया. उसके पास से रिश्वत के 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए.

    Share:

    ऑनलाइन गेम की लत ने युवक को मार डाला, 10 लाख की चपत के बाद की आत्‍महत्‍या

    Tue Nov 2 , 2021
    राजगढ़। मप्र के राजगढ़ (Rajgarh) में एक दुखद घटना हुई. यहां ऑनलाइन गेम की लत(Online game addiction) एक युवक की जान (kills young man) की दुश्मन बन गयी. युवक पर लाखों का कर्ज (Lakhs of debt on the youth) हो गया था. इससे परेशान होकर उसने ट्रेन से कटकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. युवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved