• img-fluid

    इयोन मोर्गन ने ओलंपिक में t10 cricket को शामिल करने का किया समर्थन

  • November 23, 2021

    अबू धाबी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (England captain Eoin Morgan) ने ओलंपिक में टी 10 क्रिकेट (t10 cricket in olympics) को शामिल करने का समर्थन किया है। मोर्गन को लगता है ओलंपिक में टी-10 प्रारूप को शामिल करने से क्रिकेट को बड़े स्तर पर विकसित किया जा सकता है, क्योंकि यह प्रारूप काफी आकर्षक क मनोरंजक है, साथ ही प्रशंसकों के अनुकूल भी है। मोर्गन अबू धाबी टी 10 लीग में दिल्ली बुल्स के लिए खेल रहे हैं।


    उन्होंने कहा, “मैं हमेशा नए विचारों को लाने और खेल को और भी बड़ा करने की कोशिश कर रहा हूं। ओलंपिक ऐसा करने का एक बड़ा अवसर है। मैंने टी 10 खेला है, यह आकर्षक मनोरंजन है और मैं इस प्रारूप का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।”

    उन्होंने कहा, “मेरा परिवार और सभी दोस्त क्रिकेट देखते हैं। टी-10 प्रारूप प्रशंसकों के अनुकूल है और मुझे ओलंपिक के लिए टी 10 प्रारूप से बेहतर तरीका नहीं मिला है।”

    बता दें कि दिल्ली बुल्स ने मौजूदा टी10 लीग में अपने तीनों मैच जीते हैं और मोर्गन को लगता है कि टीम इस साल खिताब जीत सकती है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    First Test के लिए कानपुर पहुंची न्यूजीलैंड टीम, तीन दिन रहेगी क्वारेंटीन

    Tue Nov 23 , 2021
    कानपुर। ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम (historic Greenpark Stadium) में 25 नवम्बर से भारत और न्यूजीलैंड(between India and New Zealand) के बीच पहला टेस्ट मैच (First Test match) खेला जायेगा। इसके मद्देनजर सोमवार को न्यूजीलैंड की टीम व कुछ भारतीय खिलाड़ी कानपुर के एक होटल में पहुंचे। इससे पहले भारतीय टीम के कुछ सदस्य आ चुके थे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved