इंदौर। खंडवा रोड पर उमरीखेड़ा ईको पार्क की शुरुआत भले अगले महीने में होगी, मगर अग्निबाण में खबर प्रकाशित होने के बाद विश्व पर्यावरण दिवस पर नए पर्यटन पर पहुंचने वाले स्थल पर पर्यावरण प्रेमियों की संख्या देखकर वन विभाग के अधिकारी व कर्म चारी भी हैरान हैं। अब वन्य विभाग अपने वन क्षेत्र में और पर्यटन स्थल बनाने पर चिंतन-मनन कर रहा है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी जयसिंह भदौरिया ने बताया कि वन विभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नए पर्यटन स्थल ईको पार्क की औपचारिक शुरुआत करते हुए इसे पर्यटकों के लिए 1 जुलाई से खोलने की बात कही थी, मगर मीडिया में खबर छपते ही अगले दिन से यहां पर्यावरण प्रेमी पहुंचने लगे हैं, जबकि अभी पार्क में पर्यटकों के लिए कई तैयारिया की जानी हैं। खंडवा रोड पर लगभग 190 हेक्टेयर पर पार्क बारिश के मौसम में शुरू होना है। पर्यटकों के लिए कैम्पिंग, ट्रैकिंग और पेटपूजा से सम्बन्धित कई विकास कार्य पार्क की शुरुआत होने के पहले खत्म करना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved