उज्जैन। देश का प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) इन दिनों श्रद्धालुओं की पहली पसंद बना हुआ है। जब से महाकाल लोक का लोकार्पण (Launching of Mahakal Lok) हुआ है, तब से मंदिर में लाखों भक्त दर्शन करने और महाकाल लोक को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। वहीं, नए साल में देश-विदेश से लाखों भक्तों के महाकाल धाम (Mahakal Dham) आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जब से महाकाल लोक का निर्माण पूरा हुआ है तब से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि नए साल में करीब 15 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक 15 लाख भक्त महाकाल दर्शन के लिए आ सकते हैं। इसको लेकर अभी से ही प्रशासन ने तैयारियां और इंतजाम पूरे कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन भक्तों को करवाए जाएंगे। साथ ही कम समय में शीघ्रता से भक्तों के जल्द से जल्द दर्शन करवाए जाएंगे। इसके लिए गणेश मंडपम में तीन लाइन बनाई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved