• img-fluid

    कल से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में नहीं मिलेगा प्रवेश

  • December 24, 2022

    • श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी तो मोबाइल लाकर काउंटर के बाहर साथ आए परिजनों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार

    उज्जैन। मौजूद वर्ष की बिदाई और अंग्रेजी नववर्ष के आगमन को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में अभी से भीड़ उमडऩे लगी है। कल से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश 1 जनवरी तक रोक दिया जाएगा। इधर मोबाइल प्रतिबंध के बाद लाकर काउंटर के समीप श्रद्धालुओं के परिजनों को वापस मोबाइल मिलने तक लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। महाकालेश्वर मंदिर में हिन्दू हो या फिर अंग्रेजी नववर्ष दोनों अवसरों पर बड़ी संख्या में लोग भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुँचते हैं तथा इसी के साथ नए साल की शुरुआत करने की मंशा रखते हैं। इस बार भी इसे लेकर अभी से महाकाल मंदिर में भीड़ उमडऩे लगी है। पिछले मंगलवार से महाकाल मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी है तथा नियम तोडऩे पर 200 रुपए का जुर्माना भी वसूला जा रहा है। यही कारण है कि दर्शन करने आ रहे हजारों श्रद्धालु पहले तीन स्थानों पर बनाए गए मोबाइल लाकर काउंटरों पर जाकर अपने मोबाइल जमा करा रहे हैं।


    इसके बाद वे प्रवेश द्वार से अंदर जा रहे हैं। दर्शन से पहले इसके लिए श्रद्धालुओं को परिवार के साथ काउंटर पर रसीद बनने तक लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इसके बाद जब श्रद्धालु दर्शन कर लौट रहे हैं तो वापस उन्हें निर्गम द्वार से घूमकर लाकर स्थल तक आना पड़ रहा है। काउंटर पर मोबाइल वापस लेने के लिए परिवार या साथ आए लोगों में से एक व्यक्ति को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। बाकी साथ आए लोगों को मोबाइल वापस मिलने तक बाहर खड़े रहकर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। आज सुबह भी महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के पास बने मोबाइल लाकर काउंटर के बाहर साथ आए श्रद्धालुओं को इंतजार करते देखा गया। लंबा समय लगने पर साथ आए कई श्रद्धालु काउंटर के बाहर ही बैठे दिखाई दिए। इधर मंदिर समिति करीब एक सप्ताह पहले ही तय कर चुकी है कि इस बार महाकाल मंदिर के अंदर नववर्ष के अंतिम दिनों में 25 दिसम्बर से गर्भगृह में दर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी। ऐसे में केवल आज ही बाहर से आए श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जाकर महाकाल दर्शन का अवसर मिलेगा और कल से उन्हें 1 जनवरी तक नंदी हाल के पीछे लगे बेरिकेट्स से ही महाकाल दर्शन करने होंगे।

    Share:

    सड़क तो दूर रेलवे ट्रेक तक अछूते नहीं रहे मवेशियों से

    Sat Dec 24 , 2022
    जुर्माने का शासन ने किया प्रावधान फिर भी नगर निगम नहीं वसूल रहा पशु मालिकों से-पकडऩे की कार्रवाई भी बंद उज्जैन। आवारा मवेशी के हमले से शहरवासी आए दिन घायल हो रहे हैं। दो दिन पहले इस समस्या को लेकर नगर निगम में प्रतिपक्ष के पार्षद भी आयुक्त से मिले थे। हालत यह हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved