• img-fluid

    राजस्थान में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट की एंट्री, जयपुर में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव

  • December 06, 2021

    जयपुर । राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट (Genome sequencing report) में 9 व्यक्ति कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New Variants Omicron) से ग्रसित पाए गए हैं। चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार को पूर्व में ही आरयूएचएस में भर्ती करवा दिया था। उनके संपर्क में आए 5 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें भी आरयूएचएस में एडमिट किया जा रहा है।



    सचिव ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार सहित उनके सम्पर्क में आए 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 9 लोग कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि बाकी 25 लोग नेगेटिव हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी आया था। विभाग ने सीकर में उन सभी 8 लोगों की भी ट्रेसिंग की, वे सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सम्पर्क में आए सभी लोगों की व्यापक स्तर पर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं।

    गालरिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के जयपुर में आने के बाद से ही विभाग पूरी तरह सक्रिय था व लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सघन कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उपचार प्रारंभ कर दिया जाएगा।
    चिकित्सा सचिव ने आमजन से कोरोना अनुरूप व्यवहार की कड़ाई से पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग घर से निकलते समय मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बार-बार अपने हाथ साबुन से धोते रहें व कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज पूरी करें। उन्होंने कहा कि संयमित व्यवहार करके ही हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं।(हि.स.)

    Share:

    Share Market: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल निशान पर

    Mon Dec 6 , 2021
    नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। सेंसेक्स जहां 88 अंकों की बढ़त के साथ खुला, वहीं निफ्टी ने भी मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 1.31 फीसदी बढ़त के साथ 57,778.01 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 12.35 अंक या 0.07 फीसदी की तेजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved