• img-fluid

    शेयर बाजार में 3 नई कंपनियों की एंट्री, प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए तीनों शेयर

  • August 29, 2024

    नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Domestic stock market.) में बुधवार को 3 नए शेयरों की एंट्री (Entry of 3 new shares) हुई है। ये तीनों शेयर प्रीमियम पर लिस्ट (shares listed at premium) हुए, जिसकी वजह से इनके निवेशक पहले दिन ही मुनाफा कमाने में सफल रहे। इन तीनों में से एक बिकवाली का शिकार होकर लोअर सर्किट तक पहुंच गया लेकिन दो अन्य शेयर लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से अपर सर्किट पर पहुंच गए।


    आईटी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजी के शेयर आज 40 प्रतिशत प्रीमियम के साथ घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 206 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग 290 रुपये के भाव पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 288 रुपये के भाव पर हुई। लिस्टिंग के बाद बाजार में खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने के कारण बीएसई पर ये शेयर उछल कर 304.45 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया।‌ इस तरह इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को अभी तक 47.79 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है। कंपनी का आईपीओ 21 से 23 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसे ओवरऑल 154.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं। इसके साथ ही 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 46 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचे गए हैं।

    इसी तरह आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज के शेयर की आज करीब 10 प्रतिशत के प्रीमियर के साथ घरेलू शेयर बाजार में एंट्री हुई। आईपीओ के जरिए आइडियल टेक्नोप्लास्ट का शेयर 121 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। आज कंपनी के शेयर 132 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर का भाव 138.70 रुपये के अपर सर्किट लेवल तक पहुंच गया। आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज ने आईपीओ के जरिए 16 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए मार्केट में पेश किया था। इस आईपीओ को 117 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयर 16 प्रतिशत के प्रीमियर पर कारोबार कर रहे थे।

    इन दोनों कंपनियों के अलावा क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स के शेयरों की भी आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हुई। आज लिस्ट होने वाले तीनों शेयरों में सबसे अधिक 87.21 प्रतिशत प्रीमियम इसी शेयर को मिला। आईपीओ के तहत कंपनी ने 86 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इन शेयरों की 161 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई। हालांकि, लिस्टिंग के थोड़ी देर बाद ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये शेयर गिर कर 152.95 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गया, जिसकी वजह से निवेशकों का मुनाफा 87.21 प्रतिशत से घट कर 77.85 प्रतिशत ही रह गया। कंपनी ने 24.07 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 से 23 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए पेश किया था। ये आईपीओ ओवरऑल 535 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    Share:

    जन-धन योजना ने गरीबों को आर्थिक मुख्यधारा में शामिल किया : वित्त मंत्री

    Thu Aug 29 , 2024
    नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्‍त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) दुनिया की सबसे बड़ी वित्‍तीय समावेश (World’s largest financial inclusion) पहल है। सीतारमण ने कहा कि ये योजना गरीबों को आर्थिक मुख्यधारा में लाती है और हाशिए पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved