बेंगलुरु। दुनिया के 38 देशों में फैल चुका कोरोना (corona) का Omicron Variant अब भारत (India) में भी डराने लगा है. अब तक देश में Omicron के 21 मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु(Bengaluru capital of Karnataka) में नई और सख्त Covid Guidelines जारी कर दी गईं हैं. अब बेंगलुरु में मॉल और थियेटर में सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिन्हें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगी. साथ ही शॉपिंग कॉन्प्लेक्स और थियेटर्स के मैनेजर्स और मालिकों को भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
बेंगलुरु में Omicron के दो केस
Covid-19 का नया वैरिएंट B.1.1.529 दक्षिण अफ्रीका में मिला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ यानी ‘चिंताजनक’ घोषित किया है. इसे Omicron नाम दिया गया है. बेंगलुरु में Omicron वैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं. दोनों ही दक्षिण अफ्रीका से लौटकर आए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved