img-fluid

बेंगलुरु में वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर ही मिलेगी मॉल-थियेटर में एंट्री, नई गाइडलाइन जारी

December 06, 2021

बेंगलुरु। दुनिया के 38 देशों में फैल चुका कोरोना (corona) का Omicron Variant अब भारत (India) में भी डराने लगा है. अब तक देश में Omicron के 21 मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु(Bengaluru capital of Karnataka) में नई और सख्त Covid Guidelines जारी कर दी गईं हैं. अब बेंगलुरु में मॉल और थियेटर में सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिन्हें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगी. साथ ही शॉपिंग कॉन्प्लेक्स और थियेटर्स के मैनेजर्स और मालिकों को भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.



नई गाइडलाइंस में क्या?

  • मॉल, शॉपिंग कॉन्प्लेक्स, थियेटर्स और सिनेमा हॉल्स में एंट्री तभी जब वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी.
  • मालिक और मैनेजर्स इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां आने वाले लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का अच्छे से पालन करें.
  • सभी दुकानों, थियेटर, मॉल्स में स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांचने के लिए स्टाफ लगाया जाएगा.
  • BBMP के मार्शल और स्वास्थ्य अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के निरिक्षण करेंगे और अगर कहीं आदेशों का उल्लंघन होना पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

बेंगलुरु में Omicron के दो केस
Covid-19 का नया वैरिएंट B.1.1.529 दक्षिण अफ्रीका में मिला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ यानी ‘चिंताजनक’ घोषित किया है. इसे Omicron नाम दिया गया है. बेंगलुरु में Omicron वैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं. दोनों ही दक्षिण अफ्रीका से लौटकर आए थे.

Share:

चुनाव आयोग के नाम से फैल रही फेक न्यूज, 'वोट नहीं दिया तो 350 कटेंगे'

Mon Dec 6 , 2021
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अब चुनाव आयोग (election Commission) के नाम से एक फेक न्यूज(fake news) फैलाई जा रही है. वॉट्सऐप (WhatsApp) पर चुनाव आयोग(Election Commission) के नाम से मैसेज वायरल (Message viral) किया जा रहा है जिसमें लिखा है कि अगर आपने वोट नहीं दिया तो आपके अकाउंट से 350 रुपये काट लिए(350 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved