उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना (Mahakal Temple Expansion Plan) के चलते कार्य सुविधा के हिसाब से दर्शनार्थियों के प्रवेश व निर्गम मार्ग को परिवर्तित (convert hot route) किया गया है। यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने शुक्रवार को बताया कि महाकाल मंदिर के सामान्य दर्शन के लिए गेट नंबर 4 से प्रवेश देकर विश्राम धाम, मार्बल गलियारा से होते हुए कार्तिक मंडपम में से जाकर भगवान महाकाल के दर्शन व्यवस्था यथावत है। दर्शन उपरांत वापसी मार्ग निगम द्वार के पास रेम्प से होकर महाकाल प्रवचन हाल, 13 नंबर गेट से बाहर निकलेंगे। इसी प्रकार तत्काल दर्शन 250 रुपये व प्रोटोकॉल दर्शन सुविधा प्राप्त दर्शनार्थी पांच नंबर गेट से प्रवेश लेकर सूर्यमुखी गेट से जाकर बाबा के दर्शन लाभ ले सकेंगे।