भोपाल। एमएसएमई विभाग और लघु उद्योग भारती (MSME Department and Laghu Udyog Bharti) 23 से 27 अक्टूबर तक भोपाल के हाट बाजार में स्वयंसिद्धा दीपोत्सव प्रदर्शनी (Swayamsiddha Deepotsav Exhibition) लगाने जा रहे हैं। दीपावली के पर्व पर लगने जा रही प्रदर्शनी की खास बात यह रहेगी कि इसमें लगने वाले 70 स्टॉल में प्रदेश की महिला उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। महिला उद्यमी यहां लगने वाले स्टॉल के जरिए अपने उत्पाद की मार्केटिंग के साथ-साथ बिक्री भी कर सकेंगी। प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने के लिए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर वितरण होगा। इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाली महिलाओं का उद्यम आधार (women’s enterprise base) में पंजीयन होना आवश्यक हैै।
लघु उद्योग भारती उठाएगा खर्च
स्वयंसिद्धा दीपोत्सव प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने वाली प्रदेश की महिलाओं का रहने और खाने का खर्च भी लघु उद्योग भारती उठाएगा। इसके साथ ही प्रदर्शनी में एक स्टॉल का किराया 27 हजार रुपए रखा गया है, जिसे एमएसएमई विभाग से दिलाया जाएगा।
महिला उद्यमियों को प्लेटफॉर्म मिलेगा
लघु उद्योग भारती मध्य भारत के प्रांतीय सचिव सोबरन सिंह का कहना है कि एमएसएमई विभाग और लघु उद्योग भारती की ओर से दीपोत्सव प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसके जरिए प्रदेश की महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद की मार्केटिंग सहित बिक्री का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें उनके रहने खाने की व्यवस्था भी लघु उद्योग भारती करने का प्रयास कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved