इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए विदेशी उद्यमियों और निवेशकों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वन-टू-वन मुलाकात भी की और उनकी प्राथमिकताएं जानी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उद्यमी अकेले नहीं है, बल्कि सरकार उनके साथ है। हर तरह का सहयोग मिलेगा। निवेश नीति के निर्धारण के साथ-साथ आईटी पॉलिसी में लचीलापन भी रखा गया है। आओ और भरपूर निवेश करो। इंदौर और मध्यप्रदेश के स्टार्टअप भी शानदार काम कर रहे हैं। प्रवासी भारतीय उन स्टार्टअप में भी निवेश कर सकते हैं।
सम्मेलन का शुभारंभ होने के बाद पहले दिन अलग-अलग सेक्टरों से संबंधित मंत्रियों-अधिकारियों ने भी इन निवेशकों से चर्चा की। वहीं मुख्यमंत्री भी विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि मंडलों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान से यूएई सहित खाड़ी के देशों में सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी के श्री साजन लतीफ ने भेंट की। श्री साजन 20 व्यवसायी बंधुओं के समूह के साथ प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा ले रहे हैं। इन्होंने चिकित्सा पर्यटन और कार्गोशिपिंग में निवेश की पहल की है। यूएई के ही डॉ. सिद्दीक अहमद ग्रुप ने भी भेंट कर निवेश की मंशा से अवगत करवाया। पोलोस थेपेला समूह (कतर) के साथ ही यहीं के श्री अमान हैदर ने भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान से मूलत: दतिया के निवासी और वर्तमान में यू.के. में निवासरत अंकित बोहरे ने भेंट कर जिला स्तर पर इनक्यूबेशन नेटवर्क बनाने की भावना से अवगत करवाया है। जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के लिए अंकित ने प्रस्ताव दिया।
दूरदर्शन केन्द्र खुलवाया, मगर मंत्री जी नहीं पहुंचे
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए कल केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं युवाओं से जुड़े मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। उद्घाटन सत्र के बाद उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। वहीं उनके निरीक्षण का आदेश भी दूरदर्शन केन्द्र इंदौर के लिए जारी हुआ, जिसके चलते शनिवार और रविवार की छुट्टी के बावजूद केन्द्र को खोला और कई व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई, मगर मंत्री जी अवलोकन करने नहीं पहुंचे। जबकि उप निदेशक विवेक कस्तुरे ने कार्यालयीन आदेश जारी कर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, मोबाइल से फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी निरीक्षण के दौरान न करने, अनावश्यक घूमने सहित अन्य मामलों में चेतावनी भी अधिकारियों-कर्मचारियों को दी थी।
दुबई से उद्यमियों के साथ 150 से अधिक स्कूली बच्चे भी आए
67 देशों के तीन हजार से अधिक प्रवासियों ने इंदौर में डेरा डाल रखा है। होटलों के अलावा पधारो म्हारे घर अभियान के तहत शहर के कई प्रतिष्ठित परिवारों में ये मेहमान ठहरे हैं। वहीं दुबई सहित खाड़ी देशों से भी बड़ी संख्या में उद्यमी और निवेशक आए हैं। वहीं 150 से अधिक स्कूली बच्चे भी आए हैं। आज दुबई के जाने-माने कारोबारी सिद्धार्थ बालाचंद्रन भी इंदौर पहुंचे, जो प्रधानमंत्री के साथ लंच में भी शामिल रहेंगे और उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। दुबई के ग्लोबल बिजनेस फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर भाटिया ने बताया कि दुबई से होटल व्यवसाय से जुड़े सुरेश गलानी, गोल्ड व्यवसाय से जुड़े भरत जी सहित अन्य प्रतिनिधि इंदौर पहुंचे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved