इंदौर में पार्षद से लेकर मंत्री तक बच्चों का करेंगे स्वागत
इंदौर। सरकारी स्कूलों (Government Schools) में ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) के बाद कल से विद्यार्थियों (students) के लिए विधिवत कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्रवेश उत्सव (Entrance festival) को लेकर इंदौर (Indore) जिले में पार्षद, सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर मंत्री तक बच्चों का स्वागत करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप प्रदान कर रहे हैं।
शिक्षकों की कमी
जिले के अधिकारियों का कहना है कि इंदौर में पर्याप्त शिक्षक हैं। जरूरत पडऩे पर अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली जाती हैं। वहीं प्रवेश उत्सव तो मनाया जा रहा है, लेकिन 500 से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं, जहां पर शिक्षकों की कमी लंबे समय से बनी हुई है। यह बात पिछले सप्ताह हुई समन्वयक बैठक में भी सामने आई थी, जिसमें शिक्षकों ने यह भी कहा था कि 10वीं-12वीं का परिणाम इसलिए खराब आया कि स्कूलों में शिक्षक पर्याप्त संख्या में नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved