इन्दौर। प्राणी संग्रहालय शुरू करने से पहले अधिकारियों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं और अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती का निर्णय लिया है। परिसर में अगर तीन सौ से पांच सौ दर्शकों की भीड़ जमा रहेगी तो संग्रहालय के प्रवेश द्वार दर्शकों के लिए बंद कर दिए जाएंगे और परिसर खाली होने के बाद ही नए दर्शकों को एंट्री मिलेगी।
पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने 21 सितम्बर से प्राणी संग्रहालय, रीजनल पार्क और मेघदूत उपवन शुरू करने के निर्देश दिए थे। साथ ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने को कहा। प्राणी संग्रहालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक 21 सितम्बर से दर्शकों के जू में प्रवेश के साथ-साथ इस बात की खासी चौकसी रखी जाएगी कि टिकट खिडक़ी से कितने टिकट बिके हैं और परिसर में कितने लोग अब तक जा चुके हैं। इसके लिए कर्मचारियों को भी खास निर्देश दिए गए हैं। अगर परिसर में तीन सौ से पांच सौ से अधिक लोग होंगे तो नए दर्शकों को एंट्री तभी मिलेगी, जब पहले परिसर में गए दर्शक बाहर आ जाएंगे। उनके मुताबिक वैसे तो पूरा जू परिसर 52 एकड़ क्षेत्र में फैला है, लेकिन कई स्थान कोविड-19 के कारण बंद कर रखे हैं और वहां दर्शकों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वन्य प्राणियों के पिंजरे के आसपास भी दर्शकों को जाने नहीं दिया जाएगा। उद्यान में घूमने के अलावा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि वहां कई कर्मचारियों की तैनाती अलग-अलग सेक्टरों में की जाएगी, ताकि परिसर में भीड़ जमा न हो। ज्ञातव्य है कि जू परिसर में छुट््िटयों के दिनों में 20 से 25 हजार दर्शकों का पहुंचना आम बात है, इसलिए इस बार व्यवस्था कड़ी की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved