इंदौर। एटीएम (ATM ) से छेड़छाड़ कर रुपए उड़ाने वाली गैंग के तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। यह गिरोह(gang) यूपी का है और वारदात के लिए टूर बनाकर कार से निकलता था और एक ही दिन में कई वारदातें कर चंपत हो जाता था। गिरोह के बदमाश गाड़ी में ही खाते और सोते थे, फिर नई वारदातों के लिए दूसरे शहर निकल जाते थे। गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम (Team) वहां पहुंच गई और स्थानीय पुलिस (police) के साथ छापे मारे हैं।
शहर में एटीएम (ATM) से रुपए निकालने वाली गैंग के तीन बदमाशों बजरंग उर्फ सावन, मेहताब हसनन दोनों निवासी प्रतापगढ़ और मनीषकुमार निवासी सागर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार (Arrest) किया था। ये तीनों पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे वारदात के लिए टूर बनाकर निकलते थे। मनीषकुमार सागर से गाड़ी लेकर यूपी पहुंचता था और फिर ये चार-पांच की संख्या में गाड़ी से वारदात के लिए निकलते थे। ये लोग किसी भी शहर में रुकते नहीं थे। गाड़ी में ही दो-तीन घंटे सोते थे और फिर दूसरे शहर में वारदात के लिए निकलते थे। उन्होंने बताया कि उनके गिरोह में कई बदमाश हैं। पूरे गांव को ही उन्होंने ठगी करना सिखा दिया है। हर बार अलग-अलग लोगों को लेकर निकलते थे। अन्य बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंच गई है। स्थानीय पुलिस के साथ वहां छापे मारे हैं। कुछ और लोगों के पकड़े जाने की सूचना है।
वारदात का समय सुबह 5 से 9
आरोपियों ने बताया कि वे सुबह 5 से 9 बजे के बीच वारदात करते थे। एक ही दिन में आधा दर्जन से अधिक एटीएम को निशाना बनाते थे। इंदौर में भी 8 सितंबर को सात वारदातों को अंजाम दिया था। इसके बाद चंपत हो गए थे। ये लोग एक बार निकलते थे तो दो से तीन राज्यों के चार से पांच शहरों को निशाना बनाते थे।
वारदात के लिए पहले भी आ चुके हैं इंदौर
आरोपियों ने बताया कि वे कुछ सालों से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसके पहले भी इंदौर आए थे और आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस इन वारदातों की जानकारी निकाल रही है। पुलिस का कहना है कि एमपी में ये लोग इंदौर, जबलपुर, भोपाल के अलावा कुछ छोटे शहरों में भी वारदात कर चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved