इंदौर। छत्रीपुरा पुलिस (Chhatripura Police) ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए 8 महिला-पुरुषों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद वहां के रहवासी खुश है। दरअसल लाबरियाभेरू झोपड़पट्टी (LabariaBheru slum) में कुछ महिला पुरुष अवैध शराब बनाते थे। पुलिस को जैसे ही इसका पता चला तो थाना प्रभारी पवन सिंघल ने वहां दबिश दी और अवैध शराब बना रहे राहुल सौदागर, विनोद राठौर, कामेश मेवाड़ा, आकाश पिता कैलाश, ज्योति पति उमेश (Jyoti husband Umesh), सुषमा उर्फ सुस्सो, टम्मा और रक्षा (Tamma and Defense) पति आकाश को गिरफ्तार किया।
इन पर अबकारी एक्ट की कार्रवाई की और सीधे जेल पहुंचा दिया। सभी आरोपी मादक पदार्थो के बेचने में पहले भी पकड़ा चुके है। कुछ निगरानीसुदा बदमाश है तो कुछ अपराधिक पृष्ठभूमि के और जिलाबदर भी है। थाना प्रभारी सिंघल (SHO Singhal) की कार्रवाई के बाद अब रहवासी इस बात को लेकर खुश है कि क्षेत्र में अवैध नशा बिकना बंद हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved