6 किलोमीटर का सफर तय करेंगे शिवराज, लाइव प्रसारण के साथ समाज के सभी वर्ग को देंगे न्योता, मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एमडी मनीष सिंह ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
इंदौर। अंतत: मेट्रो ट्रायल की उलटी गिनती शुरू हो गई। एक दिन बाद ही 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ट्रायल रन में हिस्सा लेंगे। पूरे शहर को ही इससे जोडऩे की कवायद की जा रही है। हर वर्ग से 50-50 लोगों को आयोजन स्थल गांधी नगर डिपो पर बुलाया जा रहा है। कल शाम मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने भी कलेक्टर और निगमायुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ ट्रायल रन की तैयारियों का जायजा भी लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यह ट्रायल रन होगा और उसके साथ मुख्यमंत्री डबल डेकर फ्लायओवर के अलावा स्विमिंग पूल का लोकार्पण भी करेंगे। वहीं उसके पूर्व कल शाम भी मुख्यमंत्री इंदौर आ रहे हैं और सिरपुर उद्यान, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा आठ फ्लायओवर के भूमिपूजन व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड वाले हिस्से के भी जल्द टेंडर कॉर्पोरेशन द्वारा जारी किए जाएंगे। मिट्टी परीक्षण सहित सर्वे का काम अंतिम चरण में है। 5 अक्टूबर के बाद कभी भी चुनावी आचार संहिता लग सकती है, जिसके चलते अब फटाफट भूमिपूजन-लोकार्पण के कार्यक्रम निपटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब बहुप्रतिक्षित इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन भी 30 सितम्बर को तय किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में यह ट्रायल रन होगा। कल शाम एमडी मनीष सिंह ने स्थल निरीक्षण और तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और निगमायुक्त हर्षिका सिंह सहित मेट्रो ट्रेन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। एमडी श्री सिंह ने बताया कि इंदौर में पहले चरण में मेट्रो की 25 ट्रेनें चलना है और अगले साल रेडिसन चौराहा तक का काम पूरा हो जाएगा, जिस पर मेट्रो का व्यवसायिक संचालन यानी यात्रियों का सफर शुरू हो सकेगा। अभी ट्रायल रन में मुख्यमंत्री 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो में सफर करेंगे।
चूंकि ये इंदौर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। लिहाजा समाज के हर वर्ग को इस आयोजन से जोड़ा जा रहा है। शैक्षणिक, व्यापारिक, धार्मिक, सामाजिक, चिकित्सक व अन्य सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को इस आयोजन में बुलाया जा रहा है। गांधी नगर स्थित डिपो पर ही विशाल डोम बन रहा है, जहां पर यह आयोजन होना है। अभी लगातार सेफ्टी रन सफलतापूर्वक चल रहा है। रोबोट चौराहा तक मेट्रो के एलिविटेड कॉरिडोर पर काम चल रहा है। उसके आगे पलासिया चौराहा तक भी एलिवेटेड के टेंडर जल्द मंजूर हो जाएंगे, जिसमें 5 कम्पनियों ने हिस्सा लिया है। वहीं एमजी रोड पर हाईकोर्ट से मेट्रो अंडरग्राउंड रहेगी, जो कि राजवाड़ा क्रॉस करते हुए बड़ा गणपति और फिर एयरपोर्ट तक इसका ट्रैक अंडरग्राउंड ही रहेगा। उसके भी सर्वे के पश्चात टेंडर बुलाए जाएंगे। हाईकोर्ट परिसर के भीतर से ही अंडरग्राउंड के लिए खुदाई होगी, जिसकी सहमति भी हाईकोर्ट से मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ले ली है। मिट्टी परीक्षण सहित अंडरग्राउंड के लिए सर्वे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved