बेगूसराय (Begusarai)। बेगूसराय में नए साल (new year in begusarai) के पहले ही दिन एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए। जिसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि घर में अचानक लगी आग में पूरे परिवार की जिंदा जलकर मौत (Family burnt to death) हो गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के नवटोलिया गांव की बताई जा रही है। घटना के वक्त पूरा परिवार फूस के घर में सो रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सोमवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में एक ही परिवार की गर्भवती महिला समेत कुल चार सदस्य जिंदा जल गए। मृतकों में पति-पत्नी व दो बच्चे शामिल हैं। सभी फूस के घर में एक साथ सोए हुए थे। मृतकों में अरवा नया टोल वार्ड संख्या- 9 निवासी राम कुमार पासवान के 32 वर्षीय पुत्र नीरज पासवान व उसकी 30 वर्षीया पत्नी कविता देवी तथा 5 वर्ष के पुत्र लव एवं 3 वर्ष के पुत्र कुश शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सभी सोमवार की शाम करीब 8:30 बजे खाना खाकर एक ही घर में सोए थे।
घटना के बाद मंगलवार की सुबह सभी मृतकों के शव को राख की ढ़ेर से पुलिस प्रशासन द्वारा बरामद किया गया। घटनास्थल पर एसडीएम राकेश कुमार, तेघड़ा डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष अजित कुमार, बीडीओ अभिषेक राज, सीओ दीपक कुमार आदि अधिकारियों की टीम घटना की छानबीन में जुटे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved