इन्दौर (Indore)। प्रदेश की चुनाव कमान दिल्ली के हाथ में आते ही पहला बड़ा चुनावी आगाज इंदौर से हो रहा है। अमित शाह रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आ रहे हंै। तैयारी स्थानीय संगठन के हाथों में है, लेकिन शाह के आयोजन में प्रदेश संगठन के बड़े नेता मॉनिटरिंग के लिए दो दिन तक इंदौर में डेरा डाले रहेंगे। आज सुबह संगठन महामंत्री हितानंद व्यवस्थाएं देखने कनकेश्वरी ग्राउंड पहुंचे।
कल शाम ही वे भोपाल से इंदौर आ गए थे और आते से ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिले के अध्यक्ष राजेश सोनकर और प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती भी मौजूद थे। उन्होंने सभी पर जोर दिया कि अपने-अपने क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को लेकर आएं, क्योंकि यह कार्यकर्ता सम्मेलन हैं। इसके बाद वे आज सुबह 9 बजे ही सम्मेलन स्थल कनकेश्वरी देवी ग्राउंड पर पहुंच गए। उनके साथ संगठन प्रभारी तेजबहादुरसिंह, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती भी थे।
विधायक रमेश मेंदोला ने उन्हें जानकारी दी कि किस प्रकार यहां से डोम तैयार किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं किस तरफ से आएंगे, इंदौरी कार्यकर्ताओं की व्यवस्था क्या रहेगी। इस दौरान एमआईसी मेम्बर राजेन्द्र राठौर, जीतू यादव, पूर्व पार्षद चंदू शिंदे, गणेश गोयल भी मौजूद रहे। इसके बाद अब प्रदेश के दूसरे नेता भी इंदौर आना शुरू हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज शाम या कल इंदौर आएंगे और सम्मेलन होने तक यहीं रूकेंगे। चुनाव प्रबंध समिति के नरेन्द्रसिंह तोमर भी कल इंदौर आ सकते हैं। सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के अलावा, केन्द्र से भेजे गए चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव, प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। कार्य विभाजन की दृष्टि से इंदौर के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों को भी जवाबदारी सौंपी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved