• img-fluid

    शराब की दुकान में घुसकर बंदर ने यूं पी डाली शराब, लोग बोले- एक नंबर का दारूबाज

  • July 15, 2021

    नई दिल्ली: ‘बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद’ यह कहावत तो ज्यादातर लोगों ने सुनी होगी, लेकिन एक बंदर को शराब की दुकान पर बैठकर बोतल से पीते हुए किसी ने नहीं देखा होगा. बंदर का शराब की दुकान के अंदर बैठकर बोतल से शराब पीते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. यह वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स बेहद ही हैरान रह गए. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक बंदर ऐसे कर सकता है.

    शराब की दुकान में बंदर ने पी शराब
    आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मध्य प्रदेश के मंडला जिले की है. वीडियो में एक बंदर पहले शराब की दुकान में घुसता है और शराब की बोतल पकड़ लेता है. वह मुंह से बोतल का ढक्कन खोलता है और फिर धीरे-धीरे पीने लगता है. इस बीच, बंदर की मौजूदगी से दुकानदार हैरान रह जाता है और उसे एक बिस्किट भी देता है.

    यह देख लोग रिकॉर्ड करने लगे वीडियो
    हालांकि, बंदर शराब पीने में इतना बिजी दिखा कि खाने की चीजों को नजरअंदाज कर दिया. बिल्कुल इंसानों की ही तरह बंदर ने बोतल पकड़ा और वहां मौजूद लोगों के मनोरंजन के लिए शराब पीया. इस अजीबोगरीब घटना को देख कई लोग दुकान के पास जमा हो गए और अपने मोबाइल फोन में वीडियो रिकॉर्ड करने लगे.

    कई दिनों से दुकान पर आकर लेता था टेस्ट
    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बंदर को कुछ दिन पहले शराब की दुकान के पास जमीन पर पड़ी पुरानी शराब की बोतलों में से कुछ बूंदे पीते देखा गया था. कई लोगों ने कहा कि बंदर को स्वाद पसंद आया होगा, इसलिए वह और अधिक पीने के लिए वापस आ गया. दुकान के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने अगली बार बंदर को भगाने की तैयारी कर ली है.

    Share:

    इस बच्चे के लिए 'घोड़ा' बन गए Salman Khan के पिता Salim Khan, ऐसा था लोगों का रिएक्शन

    Thu Jul 15 , 2021
    नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और उनका परिवार एक दूसरे के प्रति कितना समर्पित और कनेक्टेड है, ये तो फैंस को बताने की जरूरत नहीं है. कहीं भी आलीशान घर लेकर रह सकने वाले सलमान खान (Salman Khan) आज भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं ताकि वह अपने माता-पिता के करीब रह सकें. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved