img-fluid

प्लाट के विवाद पर घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़

August 26, 2021

  • गोरखपुर के ककरैया तलैया में वारदात

जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत ककरैया तलैया में एयरटेल टॉवर के समीप स्थित एक प्लाट को लेकर रिश्ते के भाईयों में जमकर विवाद हुआ। जिसमें एक पक्ष ने अपने रिश्ते के भाई के घर पर अपने साथियों के साथ पहुंचकर जमकर मारपीट कर तोडफ़ोड़ कर दी। डंडे व तलवार लेकर पहुंचे आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।पुलिस ने बताया कि ककरैया तलैया एयरटेल टॉवर के समीप निवासी 42 वर्षीय मक्खन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह ऑटो चलाता है। उसके घर के सामने उसका एक प्लाट पड़ा है, जिस पर वह मकान बनवा रहा है। उसके बड़े पिता का लड़का भोपाल निवासी दविंदर सिंह उक्त प्लाट को अपना बताकर विवाद करता है, जिसका मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। बीती देरशाम दरविंदर अपने साथी विक्की सिंह, रंजीत, बॉबी व अन्य के साथ डंडे व तलवार लेकर आया और उससे विवाद करते हुए मारपीट करने लगा। मिस्त्री व काम कर रहे मजदूरों ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं उसके घर में आकर बॉशिंग मशीन, विद्युत मीटर, साइकिल, कैमरे में तोडफ़ोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

चाकू की नोंक पर महिला के साथ दुराचार

Thu Aug 26 , 2021
पति की गैर मौजूदगी में महिला को बनाया हवश का शिकार, आरोपी गिरफ्तार जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत इंद्रा नगर में एक बदमाश ने मोबाईल शॉप संचालक की पत्नि को अपनी हवश का शिकार बना डाला। बताया जा रहा है कि महिला का पति किसी काम से विगत दिनों हरियाणा गया हुआ था, जिस पर उसकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved