इन्दौर। कहते है मौत (death) कब कैसे और कहां आ जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। एक शख्स की गाड़ी पुलिस (police) ने पकड़ ली थी। जिसे वह छुड़ाने के लिए थाने गया और वहीं गश खाकर गिर पड़ा। उसकी वहीं मौत (death) हो गई।
दरअसल 42 साल के अमजद पिता युसूफ को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल (hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों (doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस (police) ने उसकी आयशर गाड़ी बांक क्षेत्र से जब्त की थी। उसके पास कागज नहीं थे। बाद में वह घर से कागज लेकर थाने पर दिखाने के लिए गया और मौत हो गई।
32 साल के युवक को फिर आया अटैक…5 मिनट में मौत
युवाओं में हार्ट अटैक (heart attack) के मामलों में लगातार इजाफे होते जा रहे हैं। एक युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ। अटैक आने के बाद उसे पांच मिनट भी संभलने का मौका नहीं दिया और उसकी मौत (death) हो गई। मयूर नगर मूसाखेड़ी के रहने वाले 32 साल के राहुल पिता रामप्रसाद ने कल सुबह घर पर खाना खाया और काम पर जाने की तैयारी करने लगा। एकाएक उसे झटका आया और वह अचेत हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत बता दिया। डॉक्टरों का कहना है कि हार्टअटैक से मौत (death) हुई है। राहुल का 6 साल का बच्चा है। वह बाक्स बनाने की ठेकेदारी करता था। पुलिस (police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। इससे पहले भी स्कीम नंबर 78 की गोल्डस जिम में होटल वृंदावन के मालिक प्रदीप रघुवंशी को ट्रेडमिल पर अटैक आ गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved