नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर गैंगवार से दहल उठी है। इस घटना में दो शूटर सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। कोर्ट (Court) में मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र (most wanted gangster jitendra) उर्फ गोगी पेशी के लिए लाया गया था। पेशी से पहले ही दो शूटर कोर्ट (shooter court) में पहले से ही मौजूद थे। दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी (fierce firing) हुई।
गोलीबारी में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी (Gangster Jitendra aka Gogi) और उस पर हमला करने आए दो शूटर सहित चार लोगों की मौत हो गई है। इस गैंगवार से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। घटना में गोगी की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस (Police) ने जवाबी कार्रवाई में शूटर पर फायरिंग की है और उनकी भी मौत हो गई है। हालांकि फायरिंग ज्यादा हुई है। आकलन लगाया जा रहा है कि मौतों का आकड़ा बढ़ सकता है।
जितेंद्र उर्फ गोगी को तिहाड़ जेल में बंद था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट हो गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दो हमलावर वकील बनकर कोर्ट परिसर में पहुंचे थे जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र पर गोली चलाई। स्पेशल सेल की टीम जितेंद्र को कोर्ट रूम में लेकर गई थी, जहां पर ये घटना हुई थी।
माना जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है. जो दो हमलावर ढेर हुए हैं, उनमें एक राहुल है जिसपर 50 हजार का इनाम है। जबकि एक दसरा बदमाश है। जितेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, जितेंद्र गोगी ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति कमाई थी। जितेंद्र गोगी के नेटवर्क में 50 से ज्यादा लोग हैं।
पुलिस ने बताया कि गोगी को मारने आए राहुल फफूंदा और उसके साथी को सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया। गोगी समेत तीन बदमाश मरे हैं। आरोपित वकील की ड्रेस पहनकर आये थे, ताकि कोई पहचान न सके। एक महिला वकील के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी है। कोर्ट के अंदर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved