img-fluid

राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, डॉक्टर एवं दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें : CM

August 04, 2021

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि अति वृष्टि और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन को हरसंभव सहयोग तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। जीवन बचाना सर्वोत्तम प्राथमिकता है। जिला प्रशासन के साथ एसडीआरईएफ, एनडीआरईएफ, बी.एस.एफ, सेना (SDREF, NDREF, BSF, Army) और वायुसेना बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश की स्थिति से निरंतर अवगत कराया जा रहा है। सेना और केन्द्र सरकार से अविलंब हरसंभव सहयोग प्राप्त हो रहा है। यह अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशासनिक दक्षता की परीक्षा का समय है। जिला प्रशासन सहित एसडीआरईएफ, एनडीआरईएफ, बी.एस.एफ, सेना, वायुसेना द्वारा इस कठिन परिस्थिति में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय स्थित सिचुएशन रूम से अति वृष्टि और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे थे। सभी प्रभावित जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राहत शिविरों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भोजन, पीने के स्वच्छ पानी के साथ डॉक्टर और दवाओं की व्यवस्था अनिवार्यत: की जाए। वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों को फैलने से रोकना आवश्यक है। बाढ़ और अति वृष्टि से ध्वस्त अधोसंरचना को तत्काल पुनर्स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य सहित केन्द्र के अधिकारियों से की चर्चा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्टेट सिचुएशन रूम से केन्द्रीय दूरसंचार विभाग, सेना, वायुसेना, रेलवे तथा मौसम विभाग के अधिकारियों से राहत कार्यों और व्यवस्थाओं को पुनर्स्थापित करने के संबंध में चर्चा की। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री एस.एन. मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रेस्क्यू के दौरान महिला होमगार्ड ने कराई डिलीवरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, गुना, भिण्ड और मुरैना के कलेक्टर और एस.पी. से राहत और बचाव कार्यों की जिलेवार जानकारी ली। कलेक्टर श्योपुर ने बताया कि जिले में कम्युनिकेशन नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है। संचार व्यवस्था के सभी नेटवर्क डाउन हैं। राहत के लिए गाजियाबाद से एनडीआरईएफ की टीम श्योपुर पहुँच रही है। श्योपुर में राहत कार्यों में बड़ी संख्या में महिला होमगार्ड को तैनात किया गया है। रेस्क्यू के दौरान प्लोद ग्राम में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर महिला होमगार्ड द्वारा डिलीवरी कराई गई, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। कलेक्टर दतिया ने बाढ़ से घिरे मकानों, सेवढ़ा का पुल टूट जाने और हरसी नदी की ओर से ग्वालियर का सम्पर्क टूट जाने के संबंध में जानकारी दी। शिवपुरी में जल स्तर नीचे आने की सूचना भी दी गई।

चंबल का बढ़ता पानी, भिण्ड-मुरैना को करेगा प्रभावित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नेशनल हाइवे को जल्द से जल्द रिस्टोर करने के निर्देश दिए। चंबल नदी का जल स्तर बढ़ रहा है तथा कोटा-बैराज से पानी छोड़ा गया है। इससे मुरैना और भिण्ड में बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए निचले इलाकों में बसे गाँवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराने तथा अन्य आवश्यक सावधानियाँ अपनाने के निर्देश भी दिए।

मोबाइल नेटवर्क के लिए विशेष व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रभावित जिलों में संचार नेटवर्क जल्द से जल्द पुनर्स्थापित करने के लिए केन्द्रीय अधिकारियों से चर्चा की। केन्द्र की ओर से अवगत कराया गया कि तत्काल व्यवस्था के रूप में प्रभावित जिलों में इन्फ्रास्ट्रक्चरल रोमिंग की अनुमति दी जा रही है। इससे किसी भी नेटवर्क से यदि सिग्नल मिलता है तो अन्य नेटवर्क के फोन भी इस नेटवर्क पर कार्य करेंगे। साथ ही राहत और बचाव कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के मोबाइल नम्बरों से प्रियोरिटी रूट दिया जा रहा है। इससे इन लोगों को सम्पर्क में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

अगले 48 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग में वर्षा की संभावना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अगले 48 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग में वर्षा की संभावना के दृष्टिगत सावधानी और सजगता बरतने के निर्देश दिए।

वायुसेना के अधिकारियों का माना आभार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वायुसेना के ग्रुप कैप्टन श्री शेरावत और एनडीआरईएफ के प्रभारी श्री असीम उपाध्याय को राहत और बचाव कार्य में सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद दिया तथा आभार माना।

Share:

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 8 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला : मुख्यमंत्री 

Wed Aug 4 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़  (heavy rains and floods) से शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना जिलों के कुल 1225 ग्राम प्रभावित हैं। अब तक श्योपुर जिले के 32 गाँवों से 1500 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। इसी प्रकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved